भरतपुर. नदबई क्षेत्र के सरपंच और ग्रामीण सोमवार को विधायक जोगिंदर अवाना के विरोध में भरतपुर मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया (Protest against Joginder Awana). इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि नदबई विधानसभा क्षेत्र में विधायक के तानाशाही रवैया के चलते अधिकारी टिक नहीं पाते, जिसके चलते विकास कार्य ठप पड़े (Villagers against Nadbai MLA) हैं.
नदबई पंचायत समिति के उपप्रधान भूपेंद्र सिंह ने विधायक जोगिंदर अवाना पर आरोप लगाया है. उपप्रधान का कहना है अवाना के तानाशाही रवैया के चलते सभी अधिकारी त्रस्त हैं. विधायक के हस्तक्षेप से अधिकारियों के तबादले हो जाते हैं और कुछ अधिकारियों को तो दो-दो जिम्मेदारियां भी सौंप रखी है. यही वजह है कि लंबे समय से क्षेत्र के विकास कार्य भी ठप पड़े हैं.
यह भी पढ़ें. Rajasthan BJP Mission 2023 : भाजपा में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा पदों में बदलाव, पूनिया ने दिए ये संकेत..
उप प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि काफी समय से खंड विकास अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है. उसका कार्यभार तहसीलदार को दे रखा है लेकिन तहसीलदार कार्य करने में असमर्थ है. नदबई पंचायत समिति की सभी पंचायतों के कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं. इसको लेकर नदबई पंचायत समिति के सरपंच और लोगों ने जिला प्रमुख जगत सिंह को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान ग्रामीणों ने जिला परिषद कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सरपंचों और ग्रामीणों ने जिला परिषद कार्यालय में घुसने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें रोका और इसको लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हो गई.