भरतपुर. जिले की वैर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बहादुर सिंह कोली बोलते नजर आ रहे हैं, ''मैंने एसपी को पीटा, थानेदार को पीटा, मुख्यमंत्री को भी पीटा''. आचार संहिता के दौरान कोली का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली का वायरल वीडियो वैर क्षेत्र के खेर्रा गांव का बताया जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान यहां लोगों को संबोधित करते हुए कोली अमर्यादित भाषण देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में कोली जातिसूचक शब्दों इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले कामां से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नौक्षम बोल रहीं थीं कि 'हमें जूते से चुनाव लड़ना आता है. ईंट फेंकेंगे तो पत्थर चलाना आता है, हमें गोली भी चलाना आता है'. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नौक्षम को नोटिस जारी किया था. गौरतलब है कि बहादुर कोली दो बार विधायक और दो बार एमएलए रह चुके हैं. अपने बिगड़े बोलों की वजह से वो चर्चा में रहते हैं.
पढ़ें : वैर में जाटव-कोली के बीच सीधा मुकाबला, जानें इस सीट पर क्या है समीकरण
कोली ने क्या कहा ? : जब ईटीवी भारत ने भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली से उनके वायरल वीडियो के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने इस पर सफाई दी.
'प्रचार के दौरान कुछ गुर्जर भाई बोल रहे थे कि आप सुस्त मत रहो, हम ही पटक लेंगे. इस पर मैंने कहा कि मैंने चार चुनाव लड़े हैं, मैंने सीएम को भी हराया है, डॉक्टर को भी हराया है, आईएएस को भी हराया है. पीटने से मेरा मतलब लात-घूंसे चलाने से नहीं बल्कि चुनावों में हराने से है.' - बहादुर सिंह कोली, भाजपा प्रत्याशी