भरतपुर. नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित हुई. जिसमें ज्यादातर महिला पार्षद घूंघट लगाकर बैठी रही. नगर निगम की बैठक में महिला पार्षदों के घूंघट पर ही घमासान शुरू हो गया.
बैठक शुरू होने से पहले मेयर अभिजीत कुमार ने आग्रह करते हुए कहा कि सभी महिला पार्षद घूंघट को हटाए और घूंघट एक गलत प्रथा है. जिसके जवाब में एक महिला पार्षद ने कहा मेयर साहब घूंघट हमारी प्रथा है. जिसे हम छोड़ नहीं सकते हैं. दरअसल इस बार करीब 15 से ज्यादा महिला पार्षद चुनाव जीतकर आई हैं लेकिन उनमें ज्यादातर महिला पार्षद घूंघट प्रथा का ही पालन करती है और शहर के विकास के मुद्दों पर घूंघट की आड़ में ही पूरी लड़ाई करती है.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: नगर निगम बोर्ड की बजट बैठक में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां
शनिवार को जब बैठक शुरू हुई तो मेयर अभिजीत कुमार ने घूंघट प्रथा को सदन से हटाने की पहल करने का प्रयास किया, जो उनके लिए उस समय भारी पड़ गया. जब उनकी नसीहत को ठुकराते हुए एक महिला पार्षद पुष्पा गुर्जर ने उनको जवाब दे दिया कि घूंघट हमारी प्रथा है. जिसे हम कभी भी नहीं छोड़ सकते हैं.