भरतपुर. पूजा नाम की एक महिला की शादी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मंगोर्रा थाने के गांव रसूलपुर मे हुई थी. पूजा गर्भवती थी और उसको खून की कमी की शिकायत थी. पूजा के ससुरालजनों ने उसको मथुरा के एक अस्पताल में दिखाया. जहां से डॉक्टर्स ने पूजा को खून चढ़ाने की सलाह दी. जिसके बाद पूजा के ससुराल वालों ने उसे भरतपुर के एक अस्पताल ने दिखाया लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण पूजा को रेफर कर दिया गया. ससुरालवालों ने पूजा को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही पूजा की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय दौरा, नेताओं से लेंगे फीडबैक
पूजा के भाई ने बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. लेकिन शव के पोस्टमार्टम के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और राजस्थान पुलिस दोनों आपस मे मृतक पूजा के भाई को तर्क देते रहे. उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस ने मिलकर मंगलवार की शाम शव का जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया.
ये भी पढ़ें: अलवर: आर्थिक तंगी से परेशान होकर दुकानदार ने मौत को लगाया गले, पंखे से झूलता मिला शव
वहीं सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि मृतका पूजा उत्तर प्रदेश के रसूलपुर की रहने वाली थी. मृतक पूजा को इलाज के दौरान भरतपुर लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई.
भरतपुर शहर से मंगोर्रा थाना करीब 15 से 20 किलोमीटर के बीच है. उसके वावजूद भी एक महिला की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम ये लिए करीब 36 घंटे का इंतजार करना पड़ा.