भरतपुर. जिले के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई हैं. विश्वविद्यालय से सम्बद्ध भरतपुर और धौलपुर के करीब 165 महाविद्यालयों की ये परीक्षाएं 51 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया इसके बाद प्रवेश दिया गया है.
विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ.अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं हैं, जो कि तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. आरडी गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य एम.एम त्रिगुणायात ने बताया कि सुबह परीक्षा केंद्र पर पहुंचे विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र के द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनीटाइजेशन कराया गया. उसके बाद मास्क लगे हुए विद्यार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया है.
उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए विश्वविद्यालय की सेफ कैंपस टास्क फोर्स पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही भरतपुर और धौलपुर के सभी परीक्षा केंद्रों पर गाइडलाइन की पालना कराने के लिए और सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था के लिए प्रत्येक केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से 5-5 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है.
पढ़ें: धौलपुर: NSUI के पदाधिकारियों ने किया कृषि विधेयक बिल का किया विरोध
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी. जिसके बाद यूजीसी के दिशा निर्देशों व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर ये परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं. बृज विश्वविद्यालय के स्नातक अंतिम व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में करीब 27 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.