भरतपुर. जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. वहीं, तीसरा दोस्त घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सोमवार को पुलिस ने आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए. इधर, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
उच्चैन थाना प्रभारी रामवतार मीणा ने बताया, ''रविवार शाम करीब 7 बजे क्षेत्र के गांव रहीमपुर के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार तीन दोस्त सड़क पर जा गिरे. दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को उच्चैन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीनों को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें - Road accident in Bharatpur : हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर कोच बस, 3 लोगों की मौत, एक आईएएस समेत 24 लोग घायल
आरबीएम अस्पताल में मामटोली निवासी पीयूष (22) को मृत घोषित कर दिया. जबकि माम टोली निवासी पुष्पेंद्र (23) और सहना निवासी विशाल (21) को उपचार के लिए भर्ती करा दिया. आरबीएम अस्पताल से दोनों की हालत को देखते हुए जयपुर के लिए रेफर कर दिया. परिजन घायलों को निजी अस्पताल लेकर गए, जहां घायल पुष्पेंद्र की सोमवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि घायल विशाल का उपचार चल रहा है.
सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में दोनों मृतकों का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया. शव परिजनों को सौंप दिए गए. बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त बिजली फाइटिंग का काम करते थे. रविवार शाम को सीरी गांव से काम कर तीनों एक ही बाइक से गांव लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.