भरतपुर. जिले के मेवात इलाके के एक गांव में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. बता दें कि इस झगड़ा में लगभग दोनों तरफ से आधा घंटे तक हवाई फायरिंग हुई. वहीं, गनीमत यह रही कि हवाई फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ. फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और समझाइश कर लोगों को शांत किया.
बता दें कि मौके पर पुलिस के सभी आलाधिकारियों ने जाकर मामले की जानकारी ली. वहीं, पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दोनों पक्षों के 19 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार विगत जून महीने में कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का अधेड़ व्यक्ति एक नाबालिग लड़की को भगा कर ले गया था. वहीं, यह मामला लड़की के पिता ने कैथवाड़ा थाने में दर्ज करवाया था. गांव मे इस मामले को लेकर 4 जुलाई को पंचायत भी हुई थी. लेकिन पंचायत में दोनों पक्षों की तरफ से कोई सहमति नहीं बनी तो दोनों पक्षों ने बुधवार को फिर से तकरार हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बंदूकें तान ली और जमकर फायरिंग कर दी.
पढ़ें- भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL
वहीं, फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत करवाया. लेकिन कुछ दिनों बाद पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मगर दोनो पक्षों का तनाव अब भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को भी दोनों पक्ष उसी बात को लेकर आपस मे भिड़ गए और जमकर हवाई फायरिंग की. फिलहाल गांव मे भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है ताकि फिर से कोई घटना न हो सके.