ETV Bharat / state

कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर मंदिर पर चढ़े दो लोग, आत्महत्या की दी धमकी

भरतपुर के कामां कस्बे में कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना (two People Climbed atop Temple in kaman) दे रहे दो लोग हनुमान मंदिर पर चढ़ गए. साथ ही वहां से कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगे.

two People Climbed atop Temple in kaman
two People Climbed atop Temple in kaman
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 8:22 PM IST

कामां (भरतपुर). कस्बे में दो व्यक्ति हनुमान मंदिर पर चढ़कर वहां से कूदकर आत्मदाह करने की धमकी देने (two People Climbed atop Temple in kaman) लगे. व्यक्तियों की मांग की थी कि कामां को जिला बनाया जाए. स्थानीय लोग कस्बे लाल बाजार पर 6 दिनों से कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. भरतपुर के कई जिले में आने वाले कई कस्बों को जिला बनाने की मांग की जा रही है.

इसी क्रम में शनिवार को धरने में शामिल माखन निवासी मुल्लाका गांव और इलियास हाजी निवासी बिरार गांव पास ही के हनुमान मंदिर पर चढ़ गए. साथ ही वहां से कूद कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगे. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह और कामां थाना अधिकारी राम किशन पहुंचे और दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर मंदिर पर चढ़े दो लोग

पढ़ें. बिजली के पोल पर चढ़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त, देखें वीडियो

टीम चढ़ी ऊपर : मंदिर की छत पर चढ़े दोनों व्यक्तियों को उतारने के लिए थानाधिकारी रामकिशन यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने माइक से एलाउंसमेंट किया. लेकिन दोनों नहीं माने. इसके बाद पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर मंदिर के ऊपर पर भेजी गई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में दोनों को पकड़कर नीचे उतारा और उनका मेडिकल मुआयना कराया गया है. इस दौरान मौके पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

कामां (भरतपुर). कस्बे में दो व्यक्ति हनुमान मंदिर पर चढ़कर वहां से कूदकर आत्मदाह करने की धमकी देने (two People Climbed atop Temple in kaman) लगे. व्यक्तियों की मांग की थी कि कामां को जिला बनाया जाए. स्थानीय लोग कस्बे लाल बाजार पर 6 दिनों से कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. भरतपुर के कई जिले में आने वाले कई कस्बों को जिला बनाने की मांग की जा रही है.

इसी क्रम में शनिवार को धरने में शामिल माखन निवासी मुल्लाका गांव और इलियास हाजी निवासी बिरार गांव पास ही के हनुमान मंदिर पर चढ़ गए. साथ ही वहां से कूद कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगे. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह और कामां थाना अधिकारी राम किशन पहुंचे और दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर मंदिर पर चढ़े दो लोग

पढ़ें. बिजली के पोल पर चढ़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त, देखें वीडियो

टीम चढ़ी ऊपर : मंदिर की छत पर चढ़े दोनों व्यक्तियों को उतारने के लिए थानाधिकारी रामकिशन यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने माइक से एलाउंसमेंट किया. लेकिन दोनों नहीं माने. इसके बाद पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर मंदिर के ऊपर पर भेजी गई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में दोनों को पकड़कर नीचे उतारा और उनका मेडिकल मुआयना कराया गया है. इस दौरान मौके पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Last Updated : Nov 19, 2022, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.