भरतपुर. मेवात के कामां थाना क्षेत्र में मंगलवार रात गो-तस्कर डीग से हरियाणा की तरफ 10 गोवंशों को ले जा रहे थे. जानकारी के अनुसार पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने गाड़ी को तेज गति से भगाना शुरु किया जिसके चलते गोतस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. इस हादसे में दो गोवंशों की मौत हो गई तो वहीं गोतस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए.
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत गोवंश को जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर विधि-विधान से खेत में दफनाया गया. वहीं जिन्दा गोवंश को पास की गौशाला में दाखिल करा दिया. फिलहाल, पुलिस ने फरार गो-तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सभी जगह नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का अनुमान है कि जिस तरीके से गाड़ी पलटी है उस हिसाब से कुछ गो-तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे. जिनकी निजी व सरकारी अस्पतालों में तलाश की जा रही है.
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2015 में गो-तस्करी की रोकथाम के लिए 6 गोरक्षक पुलिस चौकियों की स्थापना की थी.लेकिन पुलिस गो-तस्करी पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है.