कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियां को ध्वस्त कर कच्ची शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गुरुवार को दोनों तस्करों को कामां न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
गोपालगढ़ थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ठेकड़ा बास के जंगलों से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही अवैध कच्ची शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: ट्रक से 25 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
कामां न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. जहां दोनों आरोपियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराए जाने के बाद जेल में भिजवाया जाएगा. थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर के निर्देशों पर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके अंतर्गत ठेकडा बास के जंगलों में कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ 800 लीटर बास को नष्ट कर साथ ही 20 लीटर कच्ची शराब सहित रंजीत सिंह और सुख विंदर सिंह निवासी थेकड़ा बास थाना गोपालगढ़ को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें: जयपुर: दो शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, शराब से भरा ट्रक जब्त
बता दें कि कामां मेवात क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अवैध रूप से हथकड़ शराब बनाने का कारोबार किया जाता है. हथकड़ी शराब सस्ते दामों में सप्लाई कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है, जिसे लेकर जागरूक लोगों ने अनेकों बार शिकायत की.