भरतपुर. प्रियंका गांधी से शिकायत के बाद कामां में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भरतपुर में 26 अप्रैल 2020 को जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग लड़की के साथ तीन लड़कों ने अपहरण सामूहिक दुष्कर्म किया था लेकिन प्रियंका गांधी से गुहार लगाने के बाद चार दिन पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. अब मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, तीसरे की तलाश जारी है.
पुलिस की इस तुरंत कार्रवाई के लिए प्रियंका गांधी अशोक गहलोत को धन्यवाद भी दे चुकी है. पीड़िता के पिता ने आईजी से मिलकर शिकायत की है कि पुलिस ने जिस नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है, वह नाबालिग नहीं बल्कि बालिग है और वह जिस सरकारी स्कूल में पढ़ा था, उसकी उम्र के कागजात भी पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधिकारी को सौंपे हैं. जिसके बाद नाबालिग आरोपी की उम्र की जांच के लिए जांच अधिकारी सरकारी स्कूल गए और वहां उसके उम्र के कागजात लेकर नए सिरे से कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें. कामां दुष्कर्म मामला : प्रियंका के दखल से हरकत में प्रशासन...पीड़िता के घर पहुंचे ASP, बयान किए दर्ज
पीड़िता के पिता ने बताया की दस महीने पहले नाबालिग पुत्री के साथ गैंग रैप हुआ था. जिसमें तीन पड़ोसी लड़कों ने उनकी बेटी को रात में उठाकर घर से ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही पीड़िता को जबरदस्ती शराब पिलाने का भी आरोप है मगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी दस महीने बाद भी जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. एएसपी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे नाबालिग आरोपी को चार दिन पहले ही निरुद्ध किया जा चुका है.