भरतपुर. करगिल युद्ध पर विजय की 20वी वर्षगांठ मनाई जा रही है. जहां कारगिल वॉर में देश के 527 जवान शहीद हुए और 1300 से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. राजस्थान के भरतपुर के भी दो जवान इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए. जिनमें अजान गांव के वीरेंदर सिंह जो 11 राजपूत राइफल में थे और दूसरे अभोर्रा गांव के निवासी भगवान सिंह जो कि जाट रेजिमेंट से थे, दोनों के नाम शामिल है.
जिला प्रशासन द्वारा लोहागढ़ स्टेडियम में स्थित शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया गया. जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और शहीदों की दोनों वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया. वहीं शहीद स्मारक समिति द्वारा किला स्थित शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया गया. जहां समिति सदस्यों द्वारा व रिटायर्ड सैनिक अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
अगले माह धरातल पर उतरेगा बेरोजगारी भत्ते का वादा, सभी पंजीकृत बेरोजगारों को नहीं मिलेगा लाभ
वहीं राजस्थान पुलिस के जवानों ने शहीद सैनिकों के सम्मान में तीन राउंड फायरिंग कर श्रद्धांजलि दी. शहीद वीरेंदर सिंह की पत्नी गायत्री देवी ने कहा कि उन्हें अपने पति की शहादत पर गर्व है. गायत्री देवी वह महिला है जिन्होंने अपने शहीद पति वीरेंदर सिंह के शव की अर्थी को कंधा देते हुए श्मशान तक पहुंची थी.
वहीं शहीद वीरेंदर सिंह की पुत्री ज्योति ने कहा की वह शहीदों को नमन करती है और आज उनका सम्मान किया जा रहा है तो सिर्फ अपने पिता की शहादत की बदौलत. दूसरी तरफ शहद भगवान सिंह की पत्नी मालती देवी ने कहा की उनके पति परिवार में अकेले थे और उनके शहीद होने के बाद तीन पुत्र व एक पुत्री की परवरिश की जिम्मेदारी उन पर आ गई. मौत तो सभी की होनी है लेकिन वो धन्य है कि उनके पति की जान देश के लिए काम आई.
SMS अस्पताल है या जल-महल...मरीजों को बस नाव चलानी ही बाकि रह गई...देखें वीडियो
करौली में भी कुछ इस तरह दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि-
करौली में जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार मे शहीदों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन किया गया. आयोजन में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी, ऑपरेशन कारगिल विजय के शहीद हीरा सिंह जाट की वीरांगना उर्मिला देवी, बेटा चंद्रशेखर, प्रधान इंदुदेवी, एडीएम सुरेश कुमार सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.
आयोजन में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान मौजूद लोगों ने कारगिल में शहीदों की याद में अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही शहीद हीरा सिंह की पत्नी और पुत्र का सम्मान किया गया.
जोधपुर में शहीदों को किया गया याद-
कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल द्वारा अपने परिसर स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर के आईजी अमित लोढ़ा ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किया. बीएसएफ के जवानों ने मातमी धुन के साथ गॉड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी. जोधपुर में विभिन्न शहीद स्मारकों पर शहर के विभिन्न संगठनों ने भी शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.