डीग(भरतपुर). जिले के डीग कस्बे में बुधवार देर शाम गोवर्धन मोड़ के पास बिजली की लाइन से निकली चिंगारी से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी कड़वी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद आग को देखकर बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए आसपास के लोगों ने पहले मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
वहीं, कड़वी में आग लगते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने लोगों की मदद से आनन-फानन में ट्रॉली से जलती हुई कड़बी को सड़क पर ही डालकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग की चपेट में आने से बचाया. साथ ही दुर्घटना के समय उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ट्रैक्टर ट्राली में गोवर्धन की ओर से कड़वी लेकर डीग आ रहा था.
घंटों मशक्कत के बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया गया. साथ ही कस्बे वासियों की मदद से बड़ा हादसा होने से टला. कड़वी के मालिक पूरन ने बताया कि वह 8 हजार की कड़वी उत्तर प्रदेश के गांव कमाई से लेकर आया था. जिसमें डीग गोवर्धन गेट पर लाइट के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कड़वी में आग लग गई.
पढ़ें: प्रदेश में 15 अक्टूबर से चलेगा अवैध बजरी खनन को रोकने को लेकर अभियान
डीग में थाना प्रभारी और SI ने डकैती षड्यंत्र मामले के एक आरोपी को मिलीभगत कर छोड़ा, दोनों निलंबित...
भरतपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले डीग क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर डकैती का षड्यंत्र रचने के मामले में लादेन गिरोह को पकड़ा था. इस मामले में डीग थाना प्रभारी और एसआई ने मिलीभगत कर एक आरोपी को छोड़ दिया था. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है.