भरतपुर. जिले के डीग और पहाड़ी पंचायत समितियों की 72 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. दोपहर 12 बजे तक डीग पंचायत समिति क्षेत्र में 20.21% और पहाड़ी में 28.99% मतदान हुआ. वहीं पहाड़ी क्षेत्र के भौंरी मतदान केंद्र पर मतदान को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मतदान केंद्र पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया.
जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र के भौरी ग्राम पंचायत में मतदान को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें.पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़
भरतपुर जिले की डीग और पहाड़ी पंचायत समितियों में प्रथम चरण में 2 लाख 48 हजार 288 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 1 लाख 32 हजार 931 पुरूष मतदाता और 1 लाख 15 हजार 356 महिला मतदाता हैं और 1 अन्य श्रेणी का मतदाता भी शामिल हैं.
वहीं पंचायत समिति पहाड़ी में 1 लाख 18 हजार 646 मतदाताओं में से 63 हजार 253 पुरूष मतदाता और 55 हजार 992 महिला मतदाता और 1 अन्य श्रेणी का मतदाता भी मतदान करेंगे.