भरतपुर. लोहागढ़ के पहलवान ना केवल प्रदेश में बल्कि देश भर में अपनी खासी पहचान रखते हैं. भरतपुर जिला कुश्ती अकादमी को राजस्थान राज्य 40वीं पुरुष और 24वीं महिला सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मा मिला है. लोहागढ़ स्टेडियम में 2 दिन से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के सब-जूनियर और जूनियर मुकाबलों में भरतपुर के पहलवानों ने अच्छा दमखम दिखाया है. बीते 2 दिन की प्रतियोगिता में भरतपुर के पहलवानों ने करीब डेढ़ दर्जन गोल्ड मेडल जीते हैं.
दो दिन, डेढ़ दर्जन गोल्ड मेडल
जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार को भरतपुर जिला कुश्ती अकादमी के 8 पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीते. जबकि दूसरे दिन शनिवार को भी दोपहर बाद तक 6 से अधिक पहलवानों ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान आकर लंबे समय से लापता चल रहे 684 नागरिकों के मामले में गृह विभाग के हाथ खाली, तलाश जारी
राष्ट्रीय स्तर पर भी जीतेंगे कई मेडल
जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच ने बताया कि जिला कुश्ती अकादमी में फिलहाल 30 पहलवान नियमित रूप से प्रैक्टिस कर रहे हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भरतपुर के पहलवानों के परफॉर्मेंस को देखते हुए, अब हमें राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छे पदक जीतने की उम्मीद जाग गई है. फिर अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी अपने पहलवान अच्छा दमखम दिखाएंगे और कई मेडल जीतेंगे.
फिर अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि जिला कुश्ती अकादमी को स्थापित हुए अभी तक सिर्फ 2 साल बीते हैं और यहां के प्रशिक्षण प्राप्त पहलवान ना केवल प्रदेशभर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सत्य प्रकाश ने बताया कि बीते करीब डेढ़ साल से कोरोना संक्रमण के चलते अकादमी बंद रही लेकिन फिर भी हमारे पहलवानों ने प्रैक्टिस बंद नहीं की और आज अच्छे रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें. Special: गहलोत-पायलट के बीच अब भी नहीं है सब कुछ ठीक, पायलट कैंप के विधायकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
पिता बने पहलवानी के आदर्श
जूनियर मुकाबले में 97 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले भरतपुर के कुशपाल ने बताया कि उनके पिता भी कुश्ती खेलते थे. उन्हीं को देखकर उसे कुश्ती खेल में रुचि जगी और आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. इसी तरह जूनियर के 60 किलो भर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले रविन्द्र ने बताया कि उनके पिता भी कुश्ती खेलते थे और वो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुके हैं. रविंद्र ने बताया कि वह अपने पिता को देख-देख कर ही कुश्ती खेलना सीखा है.
अन्य जिलों के बच्चे भी लेते हैं भरतपुर में प्रशिक्षण
जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि भरतपुर जिला कुश्ती संघ में ना केवल भरतपुर जिले के बल्कि अन्य जिलों के भी बच्चे यहां आकर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. जूनियर के 60 किलो भर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाला रविन्द्र भी झुंझुनू का रहने वाला है लेकिन भरतपुर जिला कुश्ती संघ के तहत लोहागढ़ स्टेडियम में प्रशिक्षण लेता है.
गौरतलब है कि भरतपुर में 12 मार्च से 14 मार्च तक राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. जिसमें 500 पुरुष पहलवान और 200 महिला पहलवान भाग ले रही हैं.