ETV Bharat / state

भरतपुर : मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप...

भरतपुर जिले के कुम्हा गांव में बीती शाम हुई हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद वो शव लेकर आ रहे थे. रास्ते में दाह संस्कार की सामग्री के लिए उन्होंने एंबुलेंस को रुकवाया तो क्यूआरटी टीम ने उनके साथ मारपीट की.

Bharatpur police accused of assault, Bharatpur police news
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:20 PM IST

भरतपुर. जिले के कुम्हा गांव में मंगलवार देर शाम हुई हत्या के बाद बुधवार को मृतक धनपाल के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद जब धनपाल के परिजन उसके शव को लेकर गांव जा रहे थे. तभी शहर के सोगरिया मोहल्ले के पास मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस रोकी. इतने में वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस व लोगों के बीच झड़प की स्थिति पैदा हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे भारी पुलिस जाप्ते ने शव को दूसरी एम्बुलेंस में रख मृतक के गांव पहुंचाया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

मृतक के परिजनों के मुताबिक वह पोस्टमार्टम करवा कर शव को गांव ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दाह संस्कार की सामग्री के लिए मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस को रुकवाना चाहा. तभी क्यूआरटी फोर्स के पुलिस कर्मियों ने मृतक के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पास में जाटव बस्ती होने के कारण मौके पर भारी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जबरन शव को एक एम्बुलेंस से निकाल कर दूसरी एम्बुलेंस में रख गांव पहुंचाया, जहां पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें- अजमेर: दरगाह में जियारत करने आई मां बेटी ने आनासागर झील में लगाई छलांग, मां की हुई मौत

गौरतलब है कि मंगलवार शाम पैसे के लेनदेन को लेकर कुम्हा गांव के मुकेश नाम के व्यक्ति ने धनपाल पर दरांती से हमला कर दिया था, जिसमें धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मुकेश हथियार लेकर सेवर थाना पहुंच गया और पूरी घटना पुलिस को बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भरतपुर. जिले के कुम्हा गांव में मंगलवार देर शाम हुई हत्या के बाद बुधवार को मृतक धनपाल के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद जब धनपाल के परिजन उसके शव को लेकर गांव जा रहे थे. तभी शहर के सोगरिया मोहल्ले के पास मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस रोकी. इतने में वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस व लोगों के बीच झड़प की स्थिति पैदा हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे भारी पुलिस जाप्ते ने शव को दूसरी एम्बुलेंस में रख मृतक के गांव पहुंचाया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

मृतक के परिजनों के मुताबिक वह पोस्टमार्टम करवा कर शव को गांव ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दाह संस्कार की सामग्री के लिए मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस को रुकवाना चाहा. तभी क्यूआरटी फोर्स के पुलिस कर्मियों ने मृतक के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पास में जाटव बस्ती होने के कारण मौके पर भारी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जबरन शव को एक एम्बुलेंस से निकाल कर दूसरी एम्बुलेंस में रख गांव पहुंचाया, जहां पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें- अजमेर: दरगाह में जियारत करने आई मां बेटी ने आनासागर झील में लगाई छलांग, मां की हुई मौत

गौरतलब है कि मंगलवार शाम पैसे के लेनदेन को लेकर कुम्हा गांव के मुकेश नाम के व्यक्ति ने धनपाल पर दरांती से हमला कर दिया था, जिसमें धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मुकेश हथियार लेकर सेवर थाना पहुंच गया और पूरी घटना पुलिस को बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.