कामां (भरतपुर). कस्बे में गया कुंड के पास राजकीय संपत्ति पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण करने का प्रयास किया. जिस पर सूचना मिलते ही कामां नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता, पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गया और अतिक्रमण को मौके से हटा दिया गया.
अतिक्रमण हटाने के विरोध करने पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि कामां कस्बा में गया कुंड के पास राजकीय संपत्ति पर कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा था. जिस पर सूचना मिलते ही नगर पालिका ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर, अतिक्रमण को हटा दिया. वहीं अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें: जनता कर्फ्यूः 22 मार्च को ही बीजेपी नेता की बेटी की शादी, कहा- देशहित में सादगी से करेंगे विवाह
उल्लेखनीय है कि कामां नगर पालिका की संपत्तियों पर कुछ दबंग लोगों की ओर से अतिक्रमण कर रखा गया है. जिसे नगर पालिका समय-समय पर हटाने का प्रयास करती रहती है. लेकिन कुछ रसूखदार लोग अपने दबाव के चलते राजकीय संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों को अपने दबाव में लेने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि स्थानीय अधिकारी राजकीय संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं.