ETV Bharat / state

भरतपुर: जेल में बंदी को मोबाइल पहुंचाते थे वकील और महिला मित्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार - udaipur news

भरतपुर में केंद्रीय कारागार शिविर में बंदी को मोबाइल फोन पहुंचाने वाले गिरोह का सेवर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बंदी को मोबाइल पहुंचाने के मामले में वकील और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार भी किया है.

mobile phone to the prisoner in jail ,वकील और महिला मित्र
जेल में बंदी को मोबाइल पहुंचाते थे वकील और महिला मित्र
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:13 PM IST

भरतपुर. केंद्रीय कारागार शिविर में बंदी को मोबाइल फोन पहुंचाने वाले गिरोह का सेवर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बंदी को मोबाइल पहुंचाने के मामले में वकील और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार भी किया है. सेवर थाना पुलिस ने वकील और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि केंद्रीय कारागार सेवर में जेल कर्मियों की मौजूदगी में गोलघर वार्ड नंबर 8 की तलाशी ली गई, जिसमें आगरा निवासी विचाराधीन बंदी आशीष शर्मा के पास एक बैग मिला. यहां जूतों की सोल में तीन मोबाइल बरामद किए गए.

यह भी पढ़े: IPS पंकज चौधरीः जिन्हें केद्र सरकार ने दो शादी करने के आरोप में बर्खास्त किया था...कैट ने उस आदेश को रद्द कर दिया

बंदी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके परिचित वकील चिकसाना थाना क्षेत्र के तेहरा लोधा निवासी बनय सिंह और आगरा निवासी महिला मित्र शालिनी शर्मा ने बाहर से भेजे सामान में जूतों के अंदर सोल में छिपाकर दो मोबाइल भिजवाए. सेवर थाना पुलिस ने जेल में सामान पहुंचाने वाली गैंग के सहयोगी आशीष शर्मा, बनय सिंह और शालिनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बनय सिंह और शालिनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. जिनसे जेल में मोबाइल और अवैध सामग्री पहुंचाने वाले गिरोह के संबंध में और भी खुलासा होने की संभावना है.

भरतपुर. केंद्रीय कारागार शिविर में बंदी को मोबाइल फोन पहुंचाने वाले गिरोह का सेवर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बंदी को मोबाइल पहुंचाने के मामले में वकील और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार भी किया है. सेवर थाना पुलिस ने वकील और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि केंद्रीय कारागार सेवर में जेल कर्मियों की मौजूदगी में गोलघर वार्ड नंबर 8 की तलाशी ली गई, जिसमें आगरा निवासी विचाराधीन बंदी आशीष शर्मा के पास एक बैग मिला. यहां जूतों की सोल में तीन मोबाइल बरामद किए गए.

यह भी पढ़े: IPS पंकज चौधरीः जिन्हें केद्र सरकार ने दो शादी करने के आरोप में बर्खास्त किया था...कैट ने उस आदेश को रद्द कर दिया

बंदी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके परिचित वकील चिकसाना थाना क्षेत्र के तेहरा लोधा निवासी बनय सिंह और आगरा निवासी महिला मित्र शालिनी शर्मा ने बाहर से भेजे सामान में जूतों के अंदर सोल में छिपाकर दो मोबाइल भिजवाए. सेवर थाना पुलिस ने जेल में सामान पहुंचाने वाली गैंग के सहयोगी आशीष शर्मा, बनय सिंह और शालिनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बनय सिंह और शालिनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. जिनसे जेल में मोबाइल और अवैध सामग्री पहुंचाने वाले गिरोह के संबंध में और भी खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.