भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में सोमवार भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली के नामांकन भरवाने पहुंचे भाजपा सरकार के पूर्व गृह मंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस सरकार में आज प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
कटारिया ने कहा कि सरकार के तीन महीनों में ही 28 प्रतिशत अपराध में बढ़ोतरी हुई है. जबकि मेरे कार्यकाल के दौरान 12 प्रतिशत हर साल अपराध में कमी आयी थी. उन्होंने अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा की जब मैं गृह मंत्री था तब ये मुझ पर आरोप लगाते थे की मेरे पास तो एक कांस्टेबल के ट्रांसफर तक का अधिकार नहीं है ये क्या कानून व्यवस्था को बनाये रखेंगे.
नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि आज मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री दोनों ही है और मेरे सवाल का जबाब कल दे देना की जो मेरे कार्यकाल के तीन महीने जनवरी से मार्च 2018 तक के थे और आपके आज जो तीन महीने हैं जनवरी से मार्च 2019 तक के आईपीसी के तहत कितने अपराध बढ़े हैं इसके कल फिगर जारी कर देना.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस कार्यकाल में एक जिला पुलिस अधीक्षक पर फायरिंग हो जाती है लेकिन, आप उसका जवाब नहीं दे सकते हो. हमारे कार्यकाल में नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर चालान पेश कर उसे फांसी तक पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो धोखे से सरकार बनाई है उसका मैं 117 दिन बाद हिसाब मांगता हूं क्योंकि आपने दस दिनों में किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी लेकिन, आज तक किसी भी किसान का कर्ज माप नहीं किया गया.