भरतपुर. शादी समारोह के दौरान रविवार से लापता 16 वर्षीय नाबालिग लड़के का शव धार्मिक स्थल में फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं. वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच करने की गुहार लगाई है.
पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र में पाई बाग कॉलोनी में स्थित सिंह सभा गुरुद्वारे का है. जहां मृतक 16 वर्षीय बालक हैप्पी सिंह जो कक्षा 9 का छात्र था. रविवार दोपहर को अपने परिवार के साथ किसी रिश्तेदार की लड़की की शादी में गुरुद्वारा में गया हुआ था, लेकिन शादी समारोह खत्म होने के बाद जब हैप्पी सिंह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पूरी रात उसकी तालाश की. तलाशने के बाद भी नहीं किशोर नहीं मिला तो सोमवार सुबह परिजनों ने गुरुद्वारा में फिर से तलाशने की कोशिश की. इस दौरान गुरूद्वारे की दूसरी मंजिल के कमरे में हैप्पी सिंह फांसी के फंदे पर लटका मिला.
जानकारी के अनुसार गुरूद्वारे शव की दूसरी मंजिल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला और वहां कमरे की फर्श पर खून के निशान भी मिले है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाया और सैंपल इकट्ठे करवाए. जिसकी मदद से संदिग्ध मौत की जांच की जा सकेगी. फिलहाल कोतवाली थाना के प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी धर्माराम ने कहा है कि प्रथम प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का केस लग रहा हैं. शव को पुलिस ने जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
आपको बता दें कि मृतक का पिता दिलबाग सिंह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, लेकिन बच्चे की संदिग्ध मौत के बाद परिवार पर जैसे पहाड़ सा टूट गया है. परिजनों ने संदेह जाहिर किया है कि हैप्पी ने आत्महत्या नहीं बल्की उसकी हत्या की गई हैं. फिलहाल पुलिस इस मौत की जांच कर रही हैं और जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा करने का दावा कर रही हैं.