कामां (भरतपुर). भारत में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. कामां नगर पालिका ने राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर कस्बे में सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव करवाया. जिससे कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लोगों को निजात मिल सके.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि देश विदेशों सहित पूरे विश्व में लोग कोरोना वायरस के डर से जूझ रहे हैं. जिसे लेकर राज्य सरकार बेहद ही गंभीर है. जिसके चलते कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा की मौजूदगी में कामां कस्बा के प्रमुख स्थानों सहित सभी गली मोहल्लों में दमकल की सहायता से सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कराया गया है.
यह भी पढे़ें- LIVE : कोरोना वायरस के खिलाफ आज देशभर में 'जनता कर्फ्यू'
कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से निजात पाने के लिए हमें जनता कर्फ्यू का समर्थन करना है और रविवार को अपने घरों से नहीं निकलना है. जनता कर्फ्यू का मकसद यह है कि हम सभी सुरक्षित रहें और अपने घरों पर रहे. इसलिए सभी लोग जनता कर्फ्यू में सहयोग करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.