डीग (भरतपुर). केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस अभियान चलाकर किसानों से संवाद कर रही है. इस कड़ी में खेल मंत्री अशोक चांदना और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह डीग पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया.
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खेल मंत्री और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का स्वागत सम्मान किया. जय जवान जय किसान संवाद कार्यक्रम के तहत खेल मंत्री अशोक चांदना ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाया गया कृषि कानून किसानों के विरुद्ध है. इससे किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है. खेल मंत्री चांदना ने कहा कि किसानों के हक की इस लड़ाई में किसान अकेला नहीं है. किसान के साथ प्रदेश सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. सरकार किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी. जब तक केंद्र सरकार कानून वापस नहीं लेगी तब तक कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को प्रेस्टीज का इश्यू ना बनाए केंद्र सरकार, वापस ले कृषि कानून: खाचरियावास
वहीं खेल मंत्री ने कहा कि किसानों के आंदोलन को एक महीना हो गया है, फिर भी केंद्र सरकार नहीं जागी है. इस अवसर पर खेल मंत्री चांदना ने डीग में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा झूठ की राजनीति करती है. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि नोटबंदी के समय जो हालात बने, उसमें लोग खासी परेशानी भुगत चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महज जुमलों की सरकार है.