भरतपुर. जिले के मथुरा मार्ग पर शहीद पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात एक कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घटना में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और कार में बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हालात नाजुक होने के कारण दोनों को जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान एक और युवक ने आज सुबह दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसके शव का जयपुर में ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात कपिल, उदय और अभिषेक तीनों दोस्त अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से भरतपुर आ रहे थे, लेकिन देर रात को शहीद पेट्रोल पंप के पास कार अचानक सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी, जहां कपिल नाम के युवक के मौके पर ही दम तोड़ दिया. साथ ही उदय और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एमबुलेंस की मदद से सभी को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. वहीं कपिल के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. बाकी दोनों घायलों की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया.
पढ़ें- दौसाः हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत, 6 घायल
वहीं आज सोमवार सुबह कपिल के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके अलावा सोमवार सुबह उदय मीणा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके शव का जयपुर में ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसके बाद उसके शव को भरतपुर लाया जाएगा.