नगर(भरतपुर). कस्बे के सामाजिक संगठनों की ओर से गुजरात के सूरत में हुए भयंकर अग्निकांड में मौत के शिकार हुए छात्रों की श्रद्धाजंलि दी गई. इस मौके पर कस्बे वासी सहित कई छात्र-छात्रा भी शामिल हुए.
कोचिंग संस्थान में आगजनी में मारे गये छात्रों की आत्मा की शांति के लिए कस्बे के गांधी पार्क में श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर तहसीलदार त्रिलोक चंद गुप्ता ने सूरत में हुई घटना को दुखद घटना बताते हुए कहां सूरत में हुई घटना एक बहुत बड़ी चूक को दर्शाती है. इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए अच्छे इंतजाम करने की आवश्यकता है.
श्रद्धांजलि सभा में लोगों न केंडल जलाकर ईश्वर के समक्ष दो मिनट का मौन रख घटना में मारे गए छात्र छात्राओं को श्रद्धांजलि दी. अंत में शांति पाठ किया गया ताकि ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, इस मौके पूर्व प्रधान मुरारी लाल गुर्जर पालिका उपाध्यक्ष राम अवतार मित्तल पार्षद शिवा गजिया सुनील शर्मा एडवोकेट मुकेश जोशी श्री चन्द मित्तल पूर्व पार्षद सतीश मित्तल हिमालय गर्ग मेघ श्याम भारद्वाज ऋषभ जैन डिंपल तिवारी मौजूद रहे.