भरतपुर. जिले में '10 दिन-10 विभाग' अभियान के तहत शुक्रवार को जिला कलेक्टर आरुषि अजय मलिक के निर्देश पर एसडीएम संजय गोयल के नेतृत्व में आरबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. एसडीएम के साथ तहसीलदार सोहन सिंह नरुका भी साथ रहे.
उन लोगों ने सबसे पहले अस्पताल का हाजिरी रजिस्टर उठाया और पता किया की इस समय अस्पताल में किस-किस डॉक्टर्स की ड्यूटी है. इसके बाद वे अस्पताल के हड्डी वार्ड पहुंचे. जहां से कुछ डॉक्टर्स अनुपस्थित मिले. एसडीएम आपातकालीन वार्ड में गए. जहां से छह मरीज अनुपस्थित मिले, जिसकी जानकारी वहां पर ड्यूटी दे रहे नर्सिंग कर्मी के पास भी नहीं थी. इसके बाद एसडीएम बारी-बारी अस्पताल के सभी वार्डो में पंहुचे. जहां पर साफ- सफाई और वहां फैली अव्यवस्थाओं को देख नाराजगी जताई.
एक वार्ड में तो एसडीएम को एक मरीज अपने परिजनों के कंधे पर मिला. एसडीएम ने उसे वहीं रोककर अस्पताल में ट्रॉली नहीं होने पर स्टॉफ की क्लास लगाई. इसके बाद एसडीएम नाक-कान-गला रोग विभाग में पहुचे. वहां भी कुछ डॉक्टर्स अनुपस्थित मिले. सभी वार्डो के अलावा दवा वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण किया और वहां पर पूरी दवा नहीं होने के कारण स्टाफ को जमकर फटकार लगाई. पूरे अस्पताल के निरीक्षण के बाद अस्पताल से नौ डॉक्टर्स अनुपस्थित मिले, जिनके नाम एसडीएम ने जिला कलेक्टर और चिकित्सा अधिकारियों को भेज दिए हैं.