कामां (भरतपुर). राजस्थान में भरतपुर के कामां क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक युवक अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर (Rape Case in Bharatpur) युवती का एक साल तक देह शोषण करता रहा. पहाड़ी थाने में दर्ज कराए गए मामले में उल्लेख किया गया है कि युवती एक वर्ष पहले जंगल में चारा लेने के लिए गई थी. जहां पड़ोसी गांव के युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसके अश्लील फोटो ले लिए और लगातार युवती को ब्लैकमेल कर उसका देह शोषण करता रहा.
अभी हाल ही में 14 अगस्त को युवती की शादी कर दी गई, लेकिन आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और वह युवती को ब्लैकमेल करता रहा. पीड़ित युवती ने परेशान होकर 17 अगस्त को पूरा घटनाक्रम अपने परिवार जनों को बताया. जिसके बाद घटना को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोपी युवक और उसके परिवार जनों से 18 अगस्त को बातचीत की. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और आरोपी युवक ने युवती के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़ित युवती के पिता ने पहाड़ी थाने पर पहुंच कर गुरुवार को मामला दर्ज कराया. पहाड़ी थानाधिकारी द्वितीय पृथ्वी सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
पढ़ें : जॉब दिलाने का झांसा देकर युवती से होटल में दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
आरोपी युवक पहुंचा युवती के ससुराल : पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया गया है कि आरोपी युवक (Rape for One Year by Threatening) लड़की के ससुराल पहुंच गया और ससुराल पक्ष के लोगों को लड़की के साथ अश्लील फोटो दिखा दिया. यहां तक कि यह आरोप भी लगा दिया कि युवती गर्भवती है, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने लड़की को मायके भेज दिया है.