ETV Bharat / state

भरतपुर के डीग से रवाना हुई रमेश बाबा की चौरासी कोसीय पदयात्रा - भरतपुर डीग खबर

भरतपुर के डीग में बृज चौरासी कोसीय परिक्रमा ने सोमवार को सुबह प्रवेश किया. जिसमें देश विदेश आए सभी भक्त भजन की धुनों पर झूमते नजर आए. इस दौरान पदयात्रा को देखने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

रमेश बाबा पदयात्रा खबर, Ramesh Baba's Pad Yatra news
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 7:17 PM IST

डीग (भरतपुर). बृज चौरासी कोसीय परिक्रमा ने प्रातः कस्बे में प्रवेश किया. परिक्रमा में देशी-विदेशी नवयुवक और नव युवतियां राधे कृष्ण के भजन गाते हुए चल रहे थे. जिसे देखने को कस्बेवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही कस्बेवासियों ने पुष्प वर्षा कर बृज परिक्रमा का भव्य स्वागत किया.

डीग से रवाना हुई रमेश बाबा की चौरासी कोस पदयात्रा

वहीं परिक्रमा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने परिक्रमार्थियों का जल पान कराकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान परिक्रमा प्रभारी श्री राधाकांत शास्त्री जी ने बताया कि, रमेश बाबा की यह परिक्रमा आज से लगभग 31 साल पुरानी है. जो बरसाना श्री जीमंदिर और मान मन्दिर से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण बृज चौरासी कोस में आने वाले सभी गांव, कस्बे और शहरों से गुजरती है.

पढ़ें: BJP-शिवसेना में पड़ी दरार, अरविंद सावंत ने मंत्री पद से इस्तीफे का किया ऐलान

साथ ही शास्त्री जी ने बताया कि बृज क्षेत्र में आने वाले श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली, वन, नदी, पहाड़, जलाशय और गौ माता की रक्षा आदि का संदेश लोगों तक पहुंचना और जन जागरूकता प्रसारित करना इस बृज यात्रा और परिक्रमा का परम उद्देश्य है. उन्होंने शुरुआत लगभग 31 साल पूर्व बरसाना धाम स्थित मान मन्दिर के महंत श्री रमेश बाबा ने की थी. जिसमें 30 से 40 हजार की संख्या में देशी-विदेशी भक्तगण शामिल होते हैं. इस यात्रा में गुरुकुलों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी शामिल रहते हैं.

डीग (भरतपुर). बृज चौरासी कोसीय परिक्रमा ने प्रातः कस्बे में प्रवेश किया. परिक्रमा में देशी-विदेशी नवयुवक और नव युवतियां राधे कृष्ण के भजन गाते हुए चल रहे थे. जिसे देखने को कस्बेवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही कस्बेवासियों ने पुष्प वर्षा कर बृज परिक्रमा का भव्य स्वागत किया.

डीग से रवाना हुई रमेश बाबा की चौरासी कोस पदयात्रा

वहीं परिक्रमा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने परिक्रमार्थियों का जल पान कराकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान परिक्रमा प्रभारी श्री राधाकांत शास्त्री जी ने बताया कि, रमेश बाबा की यह परिक्रमा आज से लगभग 31 साल पुरानी है. जो बरसाना श्री जीमंदिर और मान मन्दिर से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण बृज चौरासी कोस में आने वाले सभी गांव, कस्बे और शहरों से गुजरती है.

पढ़ें: BJP-शिवसेना में पड़ी दरार, अरविंद सावंत ने मंत्री पद से इस्तीफे का किया ऐलान

साथ ही शास्त्री जी ने बताया कि बृज क्षेत्र में आने वाले श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली, वन, नदी, पहाड़, जलाशय और गौ माता की रक्षा आदि का संदेश लोगों तक पहुंचना और जन जागरूकता प्रसारित करना इस बृज यात्रा और परिक्रमा का परम उद्देश्य है. उन्होंने शुरुआत लगभग 31 साल पूर्व बरसाना धाम स्थित मान मन्दिर के महंत श्री रमेश बाबा ने की थी. जिसमें 30 से 40 हजार की संख्या में देशी-विदेशी भक्तगण शामिल होते हैं. इस यात्रा में गुरुकुलों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी शामिल रहते हैं.

Intro:Body:डीग - खबर , 11 नवम्बर :-


संवाददाता मुकेश जांगिड़
9529009554

वाइट ब्रज चौरासी कोस यात्रा यात्री

हेडलाइन: रमेश बाबा बरसाने वाली की ब्रज चौरासी कोस पदयात्रा हुई डीग से रवाना

एंकर डीग कस्बे मैं बृज चौरासी कोसीय परिक्रमा ने सोमवार को प्रातः डीग कस्बे में प्रवेश किया । बृज चौरासी कोसीय परिक्रमा में देशी - विदेशी नवयुवक व नव युवती संगीतमय राधे कृष्ण के संगीतमय भजन गाते हुए चल रहे थे जिसे देखने को कस्बेवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी साथ ही कस्बेवासियों ने पुष्प वर्षा कर बृज परिक्रमा का भव्य स्वागत किया । वहीं चौरासी कोस बृज परिक्रमा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने परिक्रमार्थियों का जल पान करा भव्य स्वागत किया । इस दौरान बृज चौरासी कोस परिक्रमा प्रभारी श्री राधाकांत शास्त्री जी ने बताया कि रमेश बाबा की यह परिक्रमा आज से लगभग 31 साल पुरानी है जो बरसाना श्रीजी मंदिर व मान मन्दिर से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण बृज चौरासी कोस में आने वाले सभी गाँव , कस्बा व शहरों से गुजरती है । शास्त्री जी ने बताया कि बृज क्षेत्र में आने वाले श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली , वनों , नदी , पहाड़ , जलाशयों एवं गौ माता की रक्षा आदि का संदेश लोगों तक पहुंचना और जन जागरूकता प्रसारित करना इस बृज यात्रा और परिक्रमा का परम उद्देश्य है । उन्होंने बताया कि यह परिक्रमा काफी साल पुरानी है जिसकी शुरुआत लगभग 31 वर्ष पूर्व बरसाना धाम स्थित मान मन्दिर के महंत श्री रमेश बाबा ने की थी जिसमें 30 से 40 हजार की संख्या में देशी - विदेशी भक्तगण शामिल होते हैं । इस यात्रा में गुरुकुलों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी शामिल रहते हैं ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.