भरतपुर. जिले में हाथरस दुष्कर्म मामले को लेकर विभिन्न समाज के लोग सड़कों पर उतरकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं . इसी के तहत भरतपुर में सर्व समाज की ओर से हाथरस पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर एक रैली निकाली गई. जिसमें सैकड़ों युवाओं ने शहर के कुम्हेर गेट से जिला कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया.
इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. यह रैली शहर के कुम्हेर गेट से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंची. जिला कलेक्ट्रेट पर कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया था. वहीं पुलिस कर्मियों ने सभी को कलेक्ट्रेट के गेट पर रोक दिया और सिर्फ 5 व्यक्तियों को अंदर भेजा गया. जिन्होंने ADM सिटी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
नवलगढ़ में बाल्मिकी समाज ने निकाली रैली...
झुंझनूं के नवलगढ़ में उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति ने रैली निकालकर विरोध जताया. रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंची. जहां राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में बताया गया कि हाथरस में हुई इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है.
पढ़ें: MP के CM शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय ने स्पीकर ओम बिरला के पिता के निधन पर जताया शोक
लोगों ने इस प्रकरण में प्रशासन के व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए. साथ ही ज्ञापन में दोषियों को फांसी की सजा देने व सही व्यवहार नहीं करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की गई है. विरोध जताने वालों में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचन्द पंवार आदि शामिल रहे.