ETV Bharat / state

कर्नाटक में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करके घसीटा गया और सीएम सदन में व्यस्त थे : सांसद रंजीता कोली

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 1:46 PM IST

Woman was Paraded Naked in Karnataka, भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कर्नाटक में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करके घसीटा गया और सीएम सदन में व्यस्त थे.

Bharatpur MP Ranjeeta Koli
भाजपा सांसद रंजीता कोली
रंजीता कोली का कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला

भरतपुर. कर्नाटक में 11 दिसंबर में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कांग्रेस पर हमला बोला. सोमवार को भरतपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान रंजीता कोली ने कहा कि कर्नाटक में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया. उसके शरीर पर मिर्ची पाउडर डाला गया और उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदन में व्यस्त थे. कर्नाटक में यही हाल रहा तो कर्नाटक की जनता जवाब देने को तैयार है.

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के पांच सांसद कर्नाटक गए थे. वहां लोगों से मिले. बेलगावी में आदिवासी महिला को आधा किलोमीटर तक निर्वस्त्र घसीटा. खंभे से बांधा, उसके शरीर पर मिर्ची पाउडर डाला. इधर आदिवासी महिला के ऊपर अत्याचार हुआ और उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदन में व्यस्त थे.

इसे भी पढ़ें-फायरिंग में तीन भाइयों की मौत पर बोलीं सांसद कोली, नेताओं की जी हजूरी में व्यस्त है भरतपुर पुलिस, अपराधी बेलगाम

जनता देगी सरकार को जवाब : कोली ने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस की सरकार होती है, वहां पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार होते हैं. हमारी कमेटी जब घटनास्थल पर पहुंची तो हमने वहां की महिलाओं, बच्चों और लोगों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनके मन में डर बैठा हुआ था. कोली ने कहा कि यदि कर्नाटक के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उनकी कुर्सी बची रहे, तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगानी होगी. यदि कर्नाटक में इसी तरह चलता रहा तो वहां की जनता जवाब देगी, जिस तरह से राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को जवाब दिया है.

गौरतलब है कि कर्नाटक में 11 दिसंबर को आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करने की घटना हुई थी. जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पांच सांसदों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की थी. उस कमेटी में भरतपुर सांसद रंजीता कोली भी शामिल थीं.

रंजीता कोली का कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला

भरतपुर. कर्नाटक में 11 दिसंबर में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कांग्रेस पर हमला बोला. सोमवार को भरतपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान रंजीता कोली ने कहा कि कर्नाटक में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया. उसके शरीर पर मिर्ची पाउडर डाला गया और उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदन में व्यस्त थे. कर्नाटक में यही हाल रहा तो कर्नाटक की जनता जवाब देने को तैयार है.

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के पांच सांसद कर्नाटक गए थे. वहां लोगों से मिले. बेलगावी में आदिवासी महिला को आधा किलोमीटर तक निर्वस्त्र घसीटा. खंभे से बांधा, उसके शरीर पर मिर्ची पाउडर डाला. इधर आदिवासी महिला के ऊपर अत्याचार हुआ और उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदन में व्यस्त थे.

इसे भी पढ़ें-फायरिंग में तीन भाइयों की मौत पर बोलीं सांसद कोली, नेताओं की जी हजूरी में व्यस्त है भरतपुर पुलिस, अपराधी बेलगाम

जनता देगी सरकार को जवाब : कोली ने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस की सरकार होती है, वहां पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार होते हैं. हमारी कमेटी जब घटनास्थल पर पहुंची तो हमने वहां की महिलाओं, बच्चों और लोगों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनके मन में डर बैठा हुआ था. कोली ने कहा कि यदि कर्नाटक के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उनकी कुर्सी बची रहे, तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगानी होगी. यदि कर्नाटक में इसी तरह चलता रहा तो वहां की जनता जवाब देगी, जिस तरह से राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को जवाब दिया है.

गौरतलब है कि कर्नाटक में 11 दिसंबर को आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करने की घटना हुई थी. जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पांच सांसदों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की थी. उस कमेटी में भरतपुर सांसद रंजीता कोली भी शामिल थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.