भरतपुर. कर्नाटक में 11 दिसंबर में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कांग्रेस पर हमला बोला. सोमवार को भरतपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान रंजीता कोली ने कहा कि कर्नाटक में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया. उसके शरीर पर मिर्ची पाउडर डाला गया और उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदन में व्यस्त थे. कर्नाटक में यही हाल रहा तो कर्नाटक की जनता जवाब देने को तैयार है.
सांसद रंजीता कोली ने बताया कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के पांच सांसद कर्नाटक गए थे. वहां लोगों से मिले. बेलगावी में आदिवासी महिला को आधा किलोमीटर तक निर्वस्त्र घसीटा. खंभे से बांधा, उसके शरीर पर मिर्ची पाउडर डाला. इधर आदिवासी महिला के ऊपर अत्याचार हुआ और उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदन में व्यस्त थे.
जनता देगी सरकार को जवाब : कोली ने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस की सरकार होती है, वहां पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार होते हैं. हमारी कमेटी जब घटनास्थल पर पहुंची तो हमने वहां की महिलाओं, बच्चों और लोगों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनके मन में डर बैठा हुआ था. कोली ने कहा कि यदि कर्नाटक के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उनकी कुर्सी बची रहे, तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगानी होगी. यदि कर्नाटक में इसी तरह चलता रहा तो वहां की जनता जवाब देगी, जिस तरह से राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को जवाब दिया है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 11 दिसंबर को आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करने की घटना हुई थी. जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पांच सांसदों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की थी. उस कमेटी में भरतपुर सांसद रंजीता कोली भी शामिल थीं.