ETV Bharat / state

चाहर की हिन्दू समाज से अपील, आबादी बढ़ाओ वरना 'उनकी' संख्या हम से ज्यादा हो गई तो फिर मुगलों से लड़ाई लड़नी होगी - Chahar appeals hindus to increase population

भरतपुर में जन आक्रोश महासभा में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर समुदाय विशेष पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पांच बीवियां और 25-25 बच्चे होते हैं, जबकि हमारे समाज में एक बीवी और दो बच्चे होते हैं. ऐसे में चाहर ने हिन्दू समाज से (Chahar appeals hindus to increase population) आबादी बढ़ानी की अपील की. यह भी कहा कि ऐसा न किया तो उनकी संख्या हमसे अधिक हो जाएगी और हमें फिर मुगलों से लड़ाई लड़नी होगी.

Rajkumar Chahar target particular community
Rajkumar Chahar target particular community
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 9:41 PM IST

चाहर का बड़ा बयान

भरतपुर. पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग तेजी से उठ रही है. भाजपा नेता भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस बीच शुक्रवार को भरतपुर में आयोजित भाजपा की जन आक्रोश सभा में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने समुदाय विशेष के लोगों पर निशाना साधते हुए हिन्दू समाज के लोगों से आबादी बढ़ाने की अपील (Chahar appeals hindus to increase population) कर डाली. चाहर ने कहा कि एक वक्त ऐसा आएगा कि एक समाज विशेष के लोगों की संख्या काफी बढ़ जाएगी और हमारे समाज की संख्या कम रह जाएगी. चाहर ने कहा कि भरतपुर राजघराने ने एकजुट होकर मुगलों से लड़ाई लड़ी थी, अगर जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं लगा तो आने वाले समय में फिर ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं.

बच्चों की आबादी बढ़ने दो
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि मुस्लिम बहनों के साथ बड़ी दिक्कतें थीं. छोटी-छोटी बातों पर तीन तलाक हो जाता था. और तलक होने के बाद पुरुष दूसरी शादी कर लेता था. चाहर ने समुदाय विशेष को निशाना (Rajkumar Chahar target particular community) बनाते हुए कहा कि इनके यहां 5-5 बीवियां और 25-25 बच्चे होते हैं, जबकि हमारे यहां एक या दो बच्चे होते हैं. चाहर ने समाज विशेष से अपील के अंदाज में कहा कि आप भी बच्चों की आबादी बढ़ने दो.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा पर बोले तरुण चुघ,'यात्रा ट्रेडमिल वॉक की तरह है, जो गंतव्य पर कभी नहीं पहुंचा सकती'

चाहर ने कहा कि मैं बहुत गंभीर बात कह रहा हूं. आने वाले समय में फिर वो समय आ जाएगा जब पूरे भरतपुर ने मिलकर मुगलों से लड़ाई लड़ने का काम किया था. मुझे तो खतरा फिर नजर आता है. अगर जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं लगा तो आने वाले समय में वह चुनौती फिर हमारे सामने आएगी. हमारी संख्या कम रह जाएगी, उनकी बढ़ जाएगी. चाहर ने कहा कि (Rajkumar Chahar target Cm Gehlot) गहलोत सरकार को शर्म आनी चाहिए. करौली में एक समाज के घरों को उजाड़ने का काम किया गया है. पाड़ितों के घर और दुकानों को जलाने वालों को सजा तक नहीं दी गई. राजस्थान में कितनी घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें. जनता ने इस निकम्मी सरकार को बदलने का मन बना लिया है, चुनाव में भाजपा का चेहरा होगा कमल- तरुण चुघ

क्या राजस्थान के पास बुलडोजर नहीं है
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि अगर राजस्थान के गृहमंत्री की जगह देश के गृहमंत्री अमित शाह होते तो क्या होता. यही घटनाएं राजस्थान के बजाय कोई उत्तर प्रदेश में कर के दिखा देता तो यूपी में गाड़ी भी पलट जाती है और बुलडोजर भी चल जाता है. बुलडोजर केवल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चल रहा है. क्या राजस्थान सरकार के पास बुलडोजर नहीं है. चाहर ने कहा कि राजस्थान सरकार के पास भी बुलडोजर है लेकिन ये आतताई और अत्याचारियों के खिलाफ इसे नहीं चलाएंगे. ये तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. ये वोट बैंक की राजनीति करते हैं. चाहर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. भाजपा देश की सवा सौ करोड़ जनता की सेवा के लिए काम करती है.

चाहर का बड़ा बयान

भरतपुर. पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग तेजी से उठ रही है. भाजपा नेता भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस बीच शुक्रवार को भरतपुर में आयोजित भाजपा की जन आक्रोश सभा में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने समुदाय विशेष के लोगों पर निशाना साधते हुए हिन्दू समाज के लोगों से आबादी बढ़ाने की अपील (Chahar appeals hindus to increase population) कर डाली. चाहर ने कहा कि एक वक्त ऐसा आएगा कि एक समाज विशेष के लोगों की संख्या काफी बढ़ जाएगी और हमारे समाज की संख्या कम रह जाएगी. चाहर ने कहा कि भरतपुर राजघराने ने एकजुट होकर मुगलों से लड़ाई लड़ी थी, अगर जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं लगा तो आने वाले समय में फिर ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं.

बच्चों की आबादी बढ़ने दो
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि मुस्लिम बहनों के साथ बड़ी दिक्कतें थीं. छोटी-छोटी बातों पर तीन तलाक हो जाता था. और तलक होने के बाद पुरुष दूसरी शादी कर लेता था. चाहर ने समुदाय विशेष को निशाना (Rajkumar Chahar target particular community) बनाते हुए कहा कि इनके यहां 5-5 बीवियां और 25-25 बच्चे होते हैं, जबकि हमारे यहां एक या दो बच्चे होते हैं. चाहर ने समाज विशेष से अपील के अंदाज में कहा कि आप भी बच्चों की आबादी बढ़ने दो.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा पर बोले तरुण चुघ,'यात्रा ट्रेडमिल वॉक की तरह है, जो गंतव्य पर कभी नहीं पहुंचा सकती'

चाहर ने कहा कि मैं बहुत गंभीर बात कह रहा हूं. आने वाले समय में फिर वो समय आ जाएगा जब पूरे भरतपुर ने मिलकर मुगलों से लड़ाई लड़ने का काम किया था. मुझे तो खतरा फिर नजर आता है. अगर जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं लगा तो आने वाले समय में वह चुनौती फिर हमारे सामने आएगी. हमारी संख्या कम रह जाएगी, उनकी बढ़ जाएगी. चाहर ने कहा कि (Rajkumar Chahar target Cm Gehlot) गहलोत सरकार को शर्म आनी चाहिए. करौली में एक समाज के घरों को उजाड़ने का काम किया गया है. पाड़ितों के घर और दुकानों को जलाने वालों को सजा तक नहीं दी गई. राजस्थान में कितनी घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें. जनता ने इस निकम्मी सरकार को बदलने का मन बना लिया है, चुनाव में भाजपा का चेहरा होगा कमल- तरुण चुघ

क्या राजस्थान के पास बुलडोजर नहीं है
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि अगर राजस्थान के गृहमंत्री की जगह देश के गृहमंत्री अमित शाह होते तो क्या होता. यही घटनाएं राजस्थान के बजाय कोई उत्तर प्रदेश में कर के दिखा देता तो यूपी में गाड़ी भी पलट जाती है और बुलडोजर भी चल जाता है. बुलडोजर केवल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चल रहा है. क्या राजस्थान सरकार के पास बुलडोजर नहीं है. चाहर ने कहा कि राजस्थान सरकार के पास भी बुलडोजर है लेकिन ये आतताई और अत्याचारियों के खिलाफ इसे नहीं चलाएंगे. ये तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. ये वोट बैंक की राजनीति करते हैं. चाहर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. भाजपा देश की सवा सौ करोड़ जनता की सेवा के लिए काम करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.