भरतपुर. राजस्थान में भरतपुर जिले की नगर विधानसभा के जनूथर कस्बा में सोमवार को आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल और आजाद पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने एक मंच से हुंकार भरी. आजाद पार्टी के प्रत्याशी नेम सिंह फौजदार के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एक बार सत्ता की जिम्मेदारी हाथ आ जाए तो अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे. न बजरी माफिया रुकेंगे और न पेपर लीक होंगे. टोलमुक्त राजस्थान होगा, किसान का कर्ज माफ होगा, फ्री बिजली होगी.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कई लोग मंत्री पद के लिए किसी के भी पैरों में गिर जाते हैं. मंत्री पद के लिए क्या-क्या नहीं करते, लेकिन मैं मंत्री पद छोड़कर आपकी सेवा में हूं. हनुमान बेनीवाल का सर झुकता है तो किसान के सम्मान में, दलित, महिला, वीरांगना और किसी शाहिद के सम्मान में. किसी नेता के सामने मेरा सिर नहीं झुकता.
पढ़ें : हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस-बीजेपी पर जुबानी हमला, बोले प्रदेश में इस बार बनेगी गठबंधन की सरकार
उन्होंने कहा कि अगर आप विधानसभा में चुनकर भेजोगे तो निश्चित रूप से नौजवानों को रोजगार मिलेगा, प्रदेश में अमन चैन होगा, किसानों का कर्ज माफ होगा, टोल फ्री राजस्थान होगा, फ्री बिजली मिलेगी, भय मुक्त राजस्थान होगा और न ही पेपर लीक होगा.
आजाद पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि आजादी के लिए कीमत चुकानी पड़ती है. देश सही मायनों में आजाद नहीं हुआ. कमजोर और गरीब तबके के लोगों को बराबरी का दर्जा मिले, यही सही मायने में आजादी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कमजोर लोगों का शोषण करती आ रही हैं.