ETV Bharat / state

बीजेपी के बयानवीरों को अरुण सिंह की नसीहत, कहा- बोलना ही है तो गहलोत सरकार के कुशासन के खिलाफ बोलें - बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह

भरतपुर आए राजस्थान बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बीजेपी नेताओं को सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी. अरुण सिंह ने कहा कि अगर बोलना ही है तो प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ बोलें.

राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, Rajasthan Politics
राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 7:54 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के दो दिन के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं को नसीहत दे डाली. पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पदाधिकारियों और नेताओं के लिए नसीहत देते हुए अरुण सिंह ने कहा कि अपनी बात पार्टी के अंदर उचित स्थान पर रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बोलना ही है तो प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ बोलें.

अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले इन नेताओं को पहले भी नोटिस दिए गए हैं. भरतपुर के पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली की ओर से दिए गए बयान को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को पार्टी के खिलाफ किसी भी सार्वजनिक मंच पर वक्तव्य नहीं देना चाहिए. साथ ही उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके किसी बयान से पार्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सिर्फ एक पार्टी है और वह है भाजपा.

राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह

वहीं, अरुण सिंह ने अपने पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से कहा कि अगर उन्हें वक्तव्य देना ही है तो प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ देना चाहिए. अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं, बेरोजगारी बढ़ गई है, बिजली कटौती बढ़ गई है और यहां तक कि मेवात में अपराधियों को पकड़ने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस भी जमी हुई है.

यह भी पढ़ेंः Third Wave आ नहीं रही, हम लापरवाही कर के बुला रहे हैं - CM अशोक गहलोत

सिंह ने कहा कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमले की घटना को 1 महीने से अधिक समय हो गया, लेकिन यहां की पुलिस हमला करने वाले अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा.

भरतपुर. राजस्थान के दो दिन के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं को नसीहत दे डाली. पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पदाधिकारियों और नेताओं के लिए नसीहत देते हुए अरुण सिंह ने कहा कि अपनी बात पार्टी के अंदर उचित स्थान पर रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बोलना ही है तो प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ बोलें.

अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले इन नेताओं को पहले भी नोटिस दिए गए हैं. भरतपुर के पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली की ओर से दिए गए बयान को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को पार्टी के खिलाफ किसी भी सार्वजनिक मंच पर वक्तव्य नहीं देना चाहिए. साथ ही उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके किसी बयान से पार्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सिर्फ एक पार्टी है और वह है भाजपा.

राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह

वहीं, अरुण सिंह ने अपने पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से कहा कि अगर उन्हें वक्तव्य देना ही है तो प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ देना चाहिए. अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं, बेरोजगारी बढ़ गई है, बिजली कटौती बढ़ गई है और यहां तक कि मेवात में अपराधियों को पकड़ने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस भी जमी हुई है.

यह भी पढ़ेंः Third Wave आ नहीं रही, हम लापरवाही कर के बुला रहे हैं - CM अशोक गहलोत

सिंह ने कहा कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमले की घटना को 1 महीने से अधिक समय हो गया, लेकिन यहां की पुलिस हमला करने वाले अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.