ETV Bharat / state

कैदी ने डीग उप कारागृह प्रशासन पर लगाया मारपीट का आरोप - डीग न्यूज

डीग उप कारागृह में बंद एक कैदी ने जेल प्रशासन पर मारपीट कर अंगुली तोड़ देने का आरोप लगाया है. वहीं जेल प्रशासन ने इस बात को नकार रहा है.

Deeg News, भरतपुर न्यूज
कैदी ने उपकारागृह प्रशासन पर लगाया आरोप
author img

By

Published : May 7, 2020, 5:10 PM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग उप कारागृह में बंद एक विचाराधीन कैदी ने गुरुवार को उप कारागृह प्रशासन पर कथित मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही कैदी ने 5 दिन से भूखे रहने की बात कही है. यह कैदी हत्या के आरोप में बंद है.

कैदी ने उप कारागृह प्रशासन पर लगाया आरोप

उप कारागृह डीग में बंद कैदी विक्रम और उसके साथ 2 कैदियों को बीमार होने पर पुलिस के साथ दिखाने के लिए गुरुवार को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां कैदी विक्रम ने उप कारागृह प्रशासन पर बेरहमी से मारपीट कर अंगुली तोड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही कैदी ने 5 दिन से खाना नहीं खाने की बात कही. उप कारापाल जगदीश शर्मा ने कहा कि 29 अप्रैल की रात को करीब 12 बजे फोन से सूचना मिली कि बैरक नंबर 2 में 2 कैदी आपस में झगड़ा कर रहे हैं. जिस पर मौके पर पहुंच झगड़ा कर रहे कैदी विक्रम व बल्लो को समझाइश कर अलग-अलग बैरक में कर दिया. कैदी विक्रम उप कारागृह प्रशासन पर मारपीट करने का गलत आरोप लगा रहा है.

यह भी पढ़ें. यूपी से 250 बसों में भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार राजस्थानी श्रमिक, लोहागढ़ स्टेडियम को बनाया ट्रांजिट सेंटर

इससे पहले 21 मार्च को भी उप कारागृह में बंद कैदी अरुण कुमार ने उप कारागृह प्रशासन पर पैसे मांगने के आरोप लगाए थे. वहीं पैसे नहीं देने पर कैदी अरुण के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. जिसका मुकदमा कैदी के भाई ने डीग थाने पर कराया था. साथ ही उप कारापाल जगदीश शर्मा ने भी कैदी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया था.

डीग (भरतपुर). जिले के डीग उप कारागृह में बंद एक विचाराधीन कैदी ने गुरुवार को उप कारागृह प्रशासन पर कथित मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही कैदी ने 5 दिन से भूखे रहने की बात कही है. यह कैदी हत्या के आरोप में बंद है.

कैदी ने उप कारागृह प्रशासन पर लगाया आरोप

उप कारागृह डीग में बंद कैदी विक्रम और उसके साथ 2 कैदियों को बीमार होने पर पुलिस के साथ दिखाने के लिए गुरुवार को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां कैदी विक्रम ने उप कारागृह प्रशासन पर बेरहमी से मारपीट कर अंगुली तोड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही कैदी ने 5 दिन से खाना नहीं खाने की बात कही. उप कारापाल जगदीश शर्मा ने कहा कि 29 अप्रैल की रात को करीब 12 बजे फोन से सूचना मिली कि बैरक नंबर 2 में 2 कैदी आपस में झगड़ा कर रहे हैं. जिस पर मौके पर पहुंच झगड़ा कर रहे कैदी विक्रम व बल्लो को समझाइश कर अलग-अलग बैरक में कर दिया. कैदी विक्रम उप कारागृह प्रशासन पर मारपीट करने का गलत आरोप लगा रहा है.

यह भी पढ़ें. यूपी से 250 बसों में भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार राजस्थानी श्रमिक, लोहागढ़ स्टेडियम को बनाया ट्रांजिट सेंटर

इससे पहले 21 मार्च को भी उप कारागृह में बंद कैदी अरुण कुमार ने उप कारागृह प्रशासन पर पैसे मांगने के आरोप लगाए थे. वहीं पैसे नहीं देने पर कैदी अरुण के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. जिसका मुकदमा कैदी के भाई ने डीग थाने पर कराया था. साथ ही उप कारापाल जगदीश शर्मा ने भी कैदी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.