डीग (भरतपुर). जिले के डीग उप कारागृह में बंद एक विचाराधीन कैदी ने गुरुवार को उप कारागृह प्रशासन पर कथित मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही कैदी ने 5 दिन से भूखे रहने की बात कही है. यह कैदी हत्या के आरोप में बंद है.
उप कारागृह डीग में बंद कैदी विक्रम और उसके साथ 2 कैदियों को बीमार होने पर पुलिस के साथ दिखाने के लिए गुरुवार को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां कैदी विक्रम ने उप कारागृह प्रशासन पर बेरहमी से मारपीट कर अंगुली तोड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही कैदी ने 5 दिन से खाना नहीं खाने की बात कही. उप कारापाल जगदीश शर्मा ने कहा कि 29 अप्रैल की रात को करीब 12 बजे फोन से सूचना मिली कि बैरक नंबर 2 में 2 कैदी आपस में झगड़ा कर रहे हैं. जिस पर मौके पर पहुंच झगड़ा कर रहे कैदी विक्रम व बल्लो को समझाइश कर अलग-अलग बैरक में कर दिया. कैदी विक्रम उप कारागृह प्रशासन पर मारपीट करने का गलत आरोप लगा रहा है.
यह भी पढ़ें. यूपी से 250 बसों में भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार राजस्थानी श्रमिक, लोहागढ़ स्टेडियम को बनाया ट्रांजिट सेंटर
इससे पहले 21 मार्च को भी उप कारागृह में बंद कैदी अरुण कुमार ने उप कारागृह प्रशासन पर पैसे मांगने के आरोप लगाए थे. वहीं पैसे नहीं देने पर कैदी अरुण के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. जिसका मुकदमा कैदी के भाई ने डीग थाने पर कराया था. साथ ही उप कारापाल जगदीश शर्मा ने भी कैदी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया था.