कामां (भरतपुर). ब्रज मेवात क्षेत्र के कैथवाड़ा थाना पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर भी बेहद गंभीर नजर आ रही है. कैथवाड़ा थाना पुलिस ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत थाना परिसर में समस्त पुलिसकर्मियों ने थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया.
थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी सहित उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना परिसर में साफ-सफाई की गई. समस्त पुलिसकर्मियों की ओर से थाने के बाथरूम, हवालात कार्यालय सहित थाना परिसर में कंटीली झाड़ियों को काट कर साफ सफाई की गई.
पढ़ेंः भरतपुर : स्कूल के प्रिसिंपल ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, वीडियो VIRAL
समस्त पुलिसकर्मियों को एकत्रित कर स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की ओर से आगे भी थाना परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई.