डीग (भरतपुर). जिले के डीग उपखंड में एक पुलिसकर्मी की कोरोना के चलते सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतक पुलिसकर्मी का उनके पैतृक गांव बेढम में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई है.
खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर के अनुसार मैम लाल भरतपुर के अटल बंद थाने पर कांस्टेबल के पद पर तैनात था. 20 जुलाई को मैम लाल कोरोना पॉजिटिव निकले जिसके बाद उनको भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें 28 जुलाई को जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहां पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. जिसके बाद सोमवार को उनकी मौत हो गई. मैम लाल की मौत की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक सिपाही मैम लाल के शव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि मैम लाल शुरू से ही शांत स्वभाव का व्यक्ति था.
साइबर क्राइम एक्सपर्ट की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइबर क्राइम मामले के एक्सपर्ट और जिला स्पेशल टीम के साथ तैनात एक पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई. पिछले एक सप्ताह में जिले में पुलिस के जवान की यह दूसरी मौत हुई है.