भरतपुर. जिले के उच्चैन थानाधिकारी होशियार सिंह की गुरुवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई.
इसके अलावा होशियार सिंह के शव का कोरोना सैंपल भी लिया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल एसआई होशियार सिंह के शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है.
एसआई होशियार सिंह के बेटे ने बताया कि उसके पिता की तबीयत खराब रहती थी. जब भी वह फोन पर बात करते तो अपने परिवार वालों को अपनी तबीयत के बारे में बताते रहते थे. साथ ही मृतक के बेटे ने कहा कि आने वाली 15 तारीख को उनके बेटे की लगुन थी. जिसके लिए मृतक ने दरख्वास्त लगा रखी थी, जो सेंशन हो गई थी.
पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर विजय बैंसला ने की आंदोलन समाप्ति की घोषणा, घरों को लौटे गुर्जर...
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बुधवार को सरकार से वार्ता सफल होने के बाद गुरुवार सुबह गुर्जर नेता विजय बैंसला एवं समाज के अन्य लोग बयाना के पीलूपुरा आंदोलन स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने समाज के सामने सरकार से हुई वार्ता के बारे में चर्चा की और वार्ता सफल होने पर सभी से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा भी की.
साथ ही लोगों से कहा कि अब संघर्ष सफल हुआ और सभी अपने घरों पर दीपावली मनाइए. इसके बाद सभी लोगों ने पीलूपुरा रेलवे ट्रैक खोल दिया. साथ ही जगह-जगह लगे रोड जाम को भी खुलवा दिया.