भरतपुर. जिले की सेवर थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब बनाने के कारखाने पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण जब्त किए. साथ ही दो अलग-अलग कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. सीओ ग्रामीण पिन्टू कुमार के सुपरविजन में गुरुवार को उपनिरीक्षक हीरासिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना मथुरा गेट की सूचना पर गांव पार स्थित अवैध शराब के कारखाने में छापेमारी की. वहीं, मौके से अवैध शराब को दो गाड़ियों में लेकर आ रहे शराब माफियाओं को पार गांव के मोड़ के पास नाकाबंदी कर रोका गया. हालांकि, इस दौरान जब दोनों कारों को चेक किया गया तो कारों से 15 पेटी अवैध देसी शराब व 2 जरकीन स्प्रिट बरामद हुई.
इसके बाद कार चालक गजेंद्र उर्फ कारे व धर्म सिंह को लेकर पुलिस पार स्थित कारखाने पहुंची, जहां एक कार से उसका चालक व कारखाने के दो अन्य आरोपी पुलिस जाप्ते को देखकर मौके से भाग निकले. कारखाने में खड़ी कार को चेक करने पर उसमें से 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें - Action Against Illicit Liquor : झुंझुनू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 30 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
वहीं, जब पुलिस जाप्ता ने कारखाने को चेक किया तो कारखाने से अवैध शराब बनाने के उपकरण, 6607 खाली पव्वा, 14,069 ढक्कन, 5,765 देसी सादा शराब के रैपर, 2 प्लास्टिक टेप व अल्कोहल मापने के मीटर के साथ ही पव्वों को सील करने के उपयोग समेत एक मशीन जब्त की गई. साथ ही आरोपी गजेंद्र सिंह उर्फ कारे पुत्र हुकमसिंह जाट निवासी पार व धर्मसिंह पुत्र बच्चूसिंह जाट निवासी हौंता थाना लखनपुर को गिरफ्तार किया गया. भरतपुर के एएसपी भूपेंद्र ने बताया कि अवैध शराब सहित कारखाने में पाए गए उपकरण व 3 कारों को जब्त किया गया है. साथ ही पकड़े गए आरोपियों और फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.