ETV Bharat / state

अजय सर्राफ पर फायरिंग करने वाला चौथा आरोपी भी गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

भरतपुर शहर में अजय सर्राफ की दुकान पर (case of firing on Ajay Saraf) फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

arrested the fourth accused,  case of firing on Ajay Saraf
फायरिंग करने वाला चौथा आरोपी भी गिरफ्तार.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2023, 10:11 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 11:34 PM IST

भरतपुर. शहर के कोतवाली बाजार स्थित पन्नालाल अजय कुमार सर्राफ की दुकान में जेवरात लूटने की नीयत से दिनदहाड़े घुसकर व्यापारी पर फायरिंग के मामले में अटल बंध थाना पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब तक मामले में पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ चुकी है.

थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोनू (23) पुत्र योगेश उर्फ मुकेश शर्मा निवासी दुनेटिया थाना मांट जिला मथुरा यूपी है. इस मामले में अन्य दो आरोपी राजकुमार उर्फ राजू एवं उपेंद्र उर्फ कलुआ को 30 अगस्त की रात को ही जाटौली-रथभान के जंगलों से मुठभेढ़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं एक आरोपी जीतेंद्र उर्फ जीतू को वारदात के वक्त ही पब्लिक ने दबोच लिया, जिस पर पुलिस ने उसे तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ेंः Firing in Bharatpur : तीन बदमाशों ने सरेआम ज्वेलर के पैर में मारी गोली, भीड़ ने एक बदमाश को दबोचा

अवैध हथियार बरामदः पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात के वक्त उपयोग में लिए गए 3 अवैध देशी कट्टा, 6 कारतूस 315 बोर एवं 3 बाइक अब तक बरामद की जा चुकी है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आरोपियों का संभवत: इस प्रकार का पहला ही अपराध था, इनके खिलाफ पूर्व में कोई खास संगीन मामले किसी पुलिस थाने में दर्ज नहीं हैं.

पढ़ेंः Special : भरतपुर में सवा दो साल में 8 जघन्य हत्याकांड और गैंगवार...पड़ोसी राज्य के अवैध हथियार बने सिरदर्द

बता दें कि 28 अगस्त को चारों आरोपियों ने थाना उद्योग नगर क्षेत्र से रारह पुल के पास से सहनावली निवासी व्यक्ति से हथियार का भय दिखाकर बाइक भी छीन ली थी. उसके बाद शहर के मुख्य बाजार में आकर लूट की नीयत से सर्राफ की दुकान में घुसे और अजय सर्राफ ने जब विरोध किया तो उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से वह घायल हो गया. चीख पुकार होने पर पड़ौसी दुकानदारों ने एक आरोपी जीतेंद्र को मौके पर ही दबोच लिया था, जबकि शेष तीन आरोपी भागने में सफल हुए थे. घटना के संबंध में थाना अटल बंध पुलिस ने पीड़ित अजय सर्राफ के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया था. वहीं घटना के विरोध में सर्राफा व्यापारियों ने बाजार बंद करते हुए जमकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था और एसपी को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन भी सौंपे थे.

भरतपुर. शहर के कोतवाली बाजार स्थित पन्नालाल अजय कुमार सर्राफ की दुकान में जेवरात लूटने की नीयत से दिनदहाड़े घुसकर व्यापारी पर फायरिंग के मामले में अटल बंध थाना पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब तक मामले में पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ चुकी है.

थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोनू (23) पुत्र योगेश उर्फ मुकेश शर्मा निवासी दुनेटिया थाना मांट जिला मथुरा यूपी है. इस मामले में अन्य दो आरोपी राजकुमार उर्फ राजू एवं उपेंद्र उर्फ कलुआ को 30 अगस्त की रात को ही जाटौली-रथभान के जंगलों से मुठभेढ़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं एक आरोपी जीतेंद्र उर्फ जीतू को वारदात के वक्त ही पब्लिक ने दबोच लिया, जिस पर पुलिस ने उसे तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ेंः Firing in Bharatpur : तीन बदमाशों ने सरेआम ज्वेलर के पैर में मारी गोली, भीड़ ने एक बदमाश को दबोचा

अवैध हथियार बरामदः पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात के वक्त उपयोग में लिए गए 3 अवैध देशी कट्टा, 6 कारतूस 315 बोर एवं 3 बाइक अब तक बरामद की जा चुकी है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आरोपियों का संभवत: इस प्रकार का पहला ही अपराध था, इनके खिलाफ पूर्व में कोई खास संगीन मामले किसी पुलिस थाने में दर्ज नहीं हैं.

पढ़ेंः Special : भरतपुर में सवा दो साल में 8 जघन्य हत्याकांड और गैंगवार...पड़ोसी राज्य के अवैध हथियार बने सिरदर्द

बता दें कि 28 अगस्त को चारों आरोपियों ने थाना उद्योग नगर क्षेत्र से रारह पुल के पास से सहनावली निवासी व्यक्ति से हथियार का भय दिखाकर बाइक भी छीन ली थी. उसके बाद शहर के मुख्य बाजार में आकर लूट की नीयत से सर्राफ की दुकान में घुसे और अजय सर्राफ ने जब विरोध किया तो उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से वह घायल हो गया. चीख पुकार होने पर पड़ौसी दुकानदारों ने एक आरोपी जीतेंद्र को मौके पर ही दबोच लिया था, जबकि शेष तीन आरोपी भागने में सफल हुए थे. घटना के संबंध में थाना अटल बंध पुलिस ने पीड़ित अजय सर्राफ के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया था. वहीं घटना के विरोध में सर्राफा व्यापारियों ने बाजार बंद करते हुए जमकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था और एसपी को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन भी सौंपे थे.

Last Updated : Sep 2, 2023, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.