भरतपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक इंदिरा रसोई के खाने की गुणवत्ता (indira rasoi bharatpur vedio viral) का गुणगान कर रहे हैं, लेकिन एक वायरल वीडियो ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर के अछनेरा रोड पर एक इंदिरा रसोई (676) के बाहर जूठे बर्तनों को सूअर चाट रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल (indira rasoi bharatpur vedio viral) हुआ है.
वायरल वीडियो से प्रशासन में हड़कंप मच गया और नगर निगम ने आनन फानन में एक कमेटी गठित कर इंदिरा रसोई की व्यवस्थाओं की जांच कराई जिसके बाद संस्था का चयन रद्द कर दिया गया. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इंदिरा रसोई के भोजन की गुणवत्ता और सफाई पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.
पढ़ें. गहलोत ने पत्नी संग इंदिरा रसोई में खाया खाना, कहा- जिस मंशा से शुरू किया, वह पूरी हो गई
शहर के अछनेरा रोड स्थित इंदिरा रसोई (676) के बाहर जूठे बर्तनों को सूअर चाट (pig licking indira rasoi utensils) रहे हैं. इस पूरी घटना के एक वीडियो ट्वीटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी. कमेटी ने मौके पर जाकर जांच की जिसमें उचित सफाई व्यवस्था नहीं मिली. इसके साथ ही कर्मचारी रोड के किनारे बर्तन साफ करते पाए गए. इसके बाद संस्था का चयन रद्द कर दिया गया.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया ट्वीट
इंदिरा रसोई के बाहर बर्तनों को सूअर चाटते हुए वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी उसी वीडियो को अपने ट्विटर पर अपलोड किया है. साथ ही लिखा है कि गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई का खाना कैसा है, इससे ज्यादा जरूरी है ये जानना चागिए कि उसे किन बर्तनों में परोसा जाता है. उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने इस पूरी घटना को षड्यंत्र बताया है.
मैनेजर कुलदीप सिंह ने मथुरा गेट थाने में एकएफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उन्होंने लिखा है कि मंगलवार सुबह दो शराबी आए और खाना मांगने लगे. जब उन्हें खाना नहीं मिला तो उन्होंने नल की टोटी तोड़ दी. इसकी वजह से टंकी का सारा पानी बह गया और बर्तन साफ नहीं हो पाए. जूठे बर्तन साफ करने के लिए बाहर रखे थे, तभी अज्ञात लोगों ने सूअर छोड़कर वीडियो बना लिया.