भरतपुर. नकुल हत्याकांड के बाद शहर के जघीना गेट पर शनिवार देर शाम कॉलोनीवासियों ने जाम लगा दिया. बड़ी संख्या में युवकों ने रोड़ पर पत्थर लगा कर रोड़ को जाम कर दिया. जिसके बाद SDM संजय गोयल, एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा, सीओ सिटी हवा सिंह सहित मथुरा गेट थाना जाब्ता और QRT की टीम के साथ मौके पर पहुंची. काफी समझाइश के बाद जाम को खुलवाया गया.
बता दें कि शुक्रवार देर रात नकुल लवानिया को कृष्णा नाम के युवक ने गोली मार दी थी. जिसके बाद घायल युवक को निजी अस्पताल को रेफर कर दिया गया. जहां से उसके परिजन, उसे आगरा के अस्पताल लाए. जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद शव का आगरा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर घर पहुंचाया गया.
पढ़ें: विधानसभा में भी गूंजा हॉस्टल में छात्रा की आत्महत्या का मुद्दा, गंभीरता से जांच की मांग
घटना से कॉलोनी के लोगों मे रोष व्याप्त है. जिसके चलते लोगों ने जघीना गेट रोड़ पर जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने 2 दिन में आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया. नकुल की मौत के बाद उसके परिजन काफी सदमे में हैं. उसकी मां की तबियत खराब चल रही है और उन्हें RBM अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.