कामां (भरतपुर). कोरोना संक्रमण से पूरा देश और प्रदेश जूझ रहा है. लेकिन क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान के प्रयास से कामां अस्पताल में करीब 62 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुआ है, जिसका शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा. जिससे क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री की ओर से कामां अस्पताल के लिए करीब 62 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया है. साथ ही एक ऑक्सीजन प्लांट पहाड़ी अस्पताल के लिए भी स्वीकृत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें- जैव विविधता का भंडार है केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, करें सैर
पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर वार्ता हुई थी, जिसमें क्षेत्र के बारे में उन्हें अवगत कराया गया था. साथ ही ऑक्सीजन प्लांटों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई थी. जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन भावनाओं की कद्र करते हुए कामां अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत कर टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है, जिससे करीब दो-तीन माह के अंदर कामां अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने का कार्य पूर्ण हो जाएगा.
ऑक्सीजन प्लांट लगने से क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और ऑक्सीजन की वजह से किसी की जान नहीं जाएगी. कामां अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत होने के बाद क्षेत्र के लोगों में अलग ही खुशी नजर आई है. क्योंकि इस संक्रमण के समय में विधायक के प्रयास से ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका विशेष लाभ मिलेगा.