भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में एक व्यक्ति को मकान किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन देना भारी पड़ गया. मकान किराए पर लेने के बहाने एक ठग ने (fraud on olx in bharatpur) 1.39 लाख रुपए की ठगी कर ली. ठग ने पीड़ित के खाते में 44 हजार रुपए वापस भी डाल दिए, लेकिन बकाया राशि लौटाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने बयाना थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित छात्र अर्पित चौधरी ने उत्तर प्रदेश के आगरा शहर स्थित अपने मकान को किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया. विज्ञापन देखने के बाद मुंबई से एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बीएसएफ का अधिकारी बताते हुए मकान किराए पर लेने की इच्छा जताई. इसके बाद एडवांस में किराया देने के लिए पीड़ित छात्र से अकाउंट नंबर मांगा.
पढ़ें.Bride ran away in Dungarpur: शादी के नाम पर 5 लाख डिमांड करने वाली दुल्हन की मां, दलाल सहित 4 गिरफ्तार
ठग ने अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर एक पिन कोड पीड़ित छात्र के मोबाइल पर भेजा, जिसके बाद उसके खाते से 1.39 लाख रुपए निकाल लिए. खाते से रुपए निकलने का मैसेज आते ही पीड़ित ने ठग को फोन किया, जिसने काफी बहस के बाद 44 हजार रुपए वापस खाते में डाल दिए, लेकिन बकाया रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया. पीड़ित छात्र के पिता धर्मेंद्र चौधरी ने बयाना थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.