ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में Corona virus को लेकर धरातल पर नहीं हो रही राज्य सरकार सहित उच्च अधिकारियों के आदेश की पालना

देश और विदेश सहित विश्व कोरोना वायरस की दहशत से जूझ रहा है, जिसके चलते राज्य सरकार ने सभी कॉलेज, स्कूल और निजी संस्थानों की छुट्टी कर दी है. साथ ही धारा 144 लगाकर लोगों को एकत्रित न होने की अपील भी की जा रही है, जिसके चलते कामां उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने राजस्थान से सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं को भी सील करने के निर्देश दिए हैं.

kaman news  bharatpur news  Corona virus news  officers are not being cared
कामां में Corona virus को लेकर धरातल पर नहीं हो रही आदेश की पालना
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:31 PM IST

कामां (भरतपुर). रियलिटी चेक करने के लिए ईटीवी भारत की टीम एटीएम, सब्जी मंडी सहित बॉर्डर सीमाओं पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. ऐसे में देखने को मिला कि कस्बा की कोसी चौराहे पर किसी भी तरीके से एटीएम पर जागरुकता के लिए या सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी. लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर एटीएम से पैसे निकाल रहे थे.

कामां में Corona virus को लेकर धरातल पर नहीं हो रही आदेश की पालना

सब्जी मंडी में भी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा, लोगों की भीड़ मंडी में लगी हुई थी और लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे, जिसके बाद कस्बा के सदर बाजार में टीम ने जायजा लिया तो बाजार में भी लोगों का काफी मात्रा में आवागमन बना हुआ था. लोग बाजार से जमकर खरीदारी कर रहे थे और दुकानें खुली हुई थी. साथ ही उत्तर प्रदेश सीमा के सुनहरा रोड पर स्थापित पुलिस चौकी का जायजा लिया तो देखा गया कि बिना रोक-टोक के अन्य राज्यों से गाड़ियों का आवागमन जारी था. जिसके बाद मीडिया कर्मियों को देख पुलिसकर्मी गाड़ियों को चेक करने लग गए और उनसे कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता की अपील कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर की बेटी अल्माटी Airport पर फंसी, विधवा मां मदद के लिए PM मोदी सहित कई नेताओं से लगाई गुहार

साथ ही अपने राज्य लौटने के बारे में भी वार्तालाप कर रहे थे, लेकिन उन पुलिसकर्मियों के पास मास्क भी नहीं था. बिना मास्क लगाए थे, जिसमें उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक मास्क उपलब्ध नहीं है और वे बिना मार्क्स लगाए लोगों से कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता की अपील कर रहे हैं. जबकि खुद पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए ही दूसरों से अपील कर रहे हैं. इसी के चलते धिलावटी जो उत्तर प्रदेश सीमा का दूसरा बॉर्डर है. वहां भी बिना रोक-टोक के गाड़ियां आ जा रही थी. कोई भी पुलिसकर्मी बॉर्डर पर उन्हें कोरोना वायरस के लिए अपील नहीं कर रहा था. इस संदर्भ में शुक्रवार को एसडीएम के निर्देश पर थानाधिकारी ने बॉर्डर सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को अन्य राज्यों के लोगों से वापसी लौटने की अपील के लिए बॉर्डर सीमा सील की थी. लेकिन उसका कहीं भी कोई असर देखने को नहीं मिला.

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन से मिले निर्देशों की अनुपालना में कामां के हरियाणा सीमा और उत्तर प्रदेश सीमा को सील कर दिया गया है. जहां अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से क्षेत्र में न आने की पुलिसकर्मियों द्वारा अपील की जा रही है. वहीं पुलिस वाहन और प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ियों में माइक लगाकर अपील भी की जा रही है और लोगों से सफाई बनाए रखने मास्क लगाने सेनेटाइजर से हाथ धोने और अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर भीड़ न रखने की अपील की जा रही है. लेकिन ऐसा क्षेत्र में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रहा. एटीएम पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं, सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ लगी हुई है.

यह भी पढ़ेंः ज्योतिष के अनुसार इस तारीख से खत्म होगा Corona virus का प्रकोप

वहीं बाजार में भी जमकर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. धारा 144 का कामां कस्बा में कहीं कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. थानाधिकारी धर्मेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों की अनुपालना में बॉर्डर सीमाओं पर सभी पुलिस चौकियों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से समझाइश करें कि वह अपने राज्य में वापसी लौट जाएं. कोरोना वायरस से जागरुकता के बचाव भी उन्हें जरूर बताएं. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिए हैं. लेकिन जब रियल्टी चेक किया गया तो चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास कोई मास्क और सेनेटाइजर नहीं मिले हैं.

एसडीएम तहसीलदार सहित पुलिस जीप कर रही है प्रचार-प्रसार

कामां उपखंड में राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम तहसीलदार सहित थाना अधिकारी अपनी-अपनी गाड़ियों में माइक लगाकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य मुनादी कर रहे हैं. लेकिन उसका धरातल पर कहीं कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग खुलेआम बाजारों में घूम रहे हैं और दुकानों पर बैठे हुए हैं.

कामां क्षेत्र में लगी हुई धारा 144 नहीं है कोई असर

राज्य सरकार के निर्देश पर आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल द्वारा धारा 144 लगा दी गई है, जिसके पालना करने हेतु एसडीएम मनीष कुमार ने माइक से कस्बा में मुनादी भी करा दी गई कि एक स्थान पर 4 से अधिक लोग एकत्रित न हों, लेकिन कामां क्षेत्र में इसका कहीं कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. जमकर बाजार में लोगों की जगह-जगह भीड़ देखी जा सकती है.

कार्यालयों में कर्मचारियों ने बनाई जनता से दूरी

राजकीय कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा जनता से दूरी बना रखी है. जहां तक बात करें बिजली घर कार्यालय में बिल भरने जा रही जनता खिड़की से ही अपना बिल जमा कर रही है. अंदर कार्यालय में कर्मचारियों के अलावा अन्य कोई आदमी प्रवेश नहीं कर रहा है, जिसके चेतावनी स्टिकर अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर लगा रखे हैं.

कस्बे में लोगों को पिलाया देसी काढ़ा

कामां कस्बे के जैन औषधालय के पास लोगों को काढ़ा पिलाया जा रहा है, जिससे कि कोरोना वायरस का लोगों पर कोई असर नहीं हो. क्षेत्र के लोगों का मानना है कि यह देसी नुकसा कोरोना वायरस से बचाव करेगा, जिसे जमकर क्षेत्र के लोग कोरोना वायरस बचाव के लिए काढ़ा पी रहे हैं.

कामां (भरतपुर). रियलिटी चेक करने के लिए ईटीवी भारत की टीम एटीएम, सब्जी मंडी सहित बॉर्डर सीमाओं पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. ऐसे में देखने को मिला कि कस्बा की कोसी चौराहे पर किसी भी तरीके से एटीएम पर जागरुकता के लिए या सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी. लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर एटीएम से पैसे निकाल रहे थे.

कामां में Corona virus को लेकर धरातल पर नहीं हो रही आदेश की पालना

सब्जी मंडी में भी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा, लोगों की भीड़ मंडी में लगी हुई थी और लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे, जिसके बाद कस्बा के सदर बाजार में टीम ने जायजा लिया तो बाजार में भी लोगों का काफी मात्रा में आवागमन बना हुआ था. लोग बाजार से जमकर खरीदारी कर रहे थे और दुकानें खुली हुई थी. साथ ही उत्तर प्रदेश सीमा के सुनहरा रोड पर स्थापित पुलिस चौकी का जायजा लिया तो देखा गया कि बिना रोक-टोक के अन्य राज्यों से गाड़ियों का आवागमन जारी था. जिसके बाद मीडिया कर्मियों को देख पुलिसकर्मी गाड़ियों को चेक करने लग गए और उनसे कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता की अपील कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर की बेटी अल्माटी Airport पर फंसी, विधवा मां मदद के लिए PM मोदी सहित कई नेताओं से लगाई गुहार

साथ ही अपने राज्य लौटने के बारे में भी वार्तालाप कर रहे थे, लेकिन उन पुलिसकर्मियों के पास मास्क भी नहीं था. बिना मास्क लगाए थे, जिसमें उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक मास्क उपलब्ध नहीं है और वे बिना मार्क्स लगाए लोगों से कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता की अपील कर रहे हैं. जबकि खुद पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए ही दूसरों से अपील कर रहे हैं. इसी के चलते धिलावटी जो उत्तर प्रदेश सीमा का दूसरा बॉर्डर है. वहां भी बिना रोक-टोक के गाड़ियां आ जा रही थी. कोई भी पुलिसकर्मी बॉर्डर पर उन्हें कोरोना वायरस के लिए अपील नहीं कर रहा था. इस संदर्भ में शुक्रवार को एसडीएम के निर्देश पर थानाधिकारी ने बॉर्डर सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को अन्य राज्यों के लोगों से वापसी लौटने की अपील के लिए बॉर्डर सीमा सील की थी. लेकिन उसका कहीं भी कोई असर देखने को नहीं मिला.

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन से मिले निर्देशों की अनुपालना में कामां के हरियाणा सीमा और उत्तर प्रदेश सीमा को सील कर दिया गया है. जहां अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से क्षेत्र में न आने की पुलिसकर्मियों द्वारा अपील की जा रही है. वहीं पुलिस वाहन और प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ियों में माइक लगाकर अपील भी की जा रही है और लोगों से सफाई बनाए रखने मास्क लगाने सेनेटाइजर से हाथ धोने और अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर भीड़ न रखने की अपील की जा रही है. लेकिन ऐसा क्षेत्र में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रहा. एटीएम पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं, सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ लगी हुई है.

यह भी पढ़ेंः ज्योतिष के अनुसार इस तारीख से खत्म होगा Corona virus का प्रकोप

वहीं बाजार में भी जमकर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. धारा 144 का कामां कस्बा में कहीं कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. थानाधिकारी धर्मेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों की अनुपालना में बॉर्डर सीमाओं पर सभी पुलिस चौकियों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से समझाइश करें कि वह अपने राज्य में वापसी लौट जाएं. कोरोना वायरस से जागरुकता के बचाव भी उन्हें जरूर बताएं. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिए हैं. लेकिन जब रियल्टी चेक किया गया तो चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास कोई मास्क और सेनेटाइजर नहीं मिले हैं.

एसडीएम तहसीलदार सहित पुलिस जीप कर रही है प्रचार-प्रसार

कामां उपखंड में राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम तहसीलदार सहित थाना अधिकारी अपनी-अपनी गाड़ियों में माइक लगाकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य मुनादी कर रहे हैं. लेकिन उसका धरातल पर कहीं कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग खुलेआम बाजारों में घूम रहे हैं और दुकानों पर बैठे हुए हैं.

कामां क्षेत्र में लगी हुई धारा 144 नहीं है कोई असर

राज्य सरकार के निर्देश पर आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल द्वारा धारा 144 लगा दी गई है, जिसके पालना करने हेतु एसडीएम मनीष कुमार ने माइक से कस्बा में मुनादी भी करा दी गई कि एक स्थान पर 4 से अधिक लोग एकत्रित न हों, लेकिन कामां क्षेत्र में इसका कहीं कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. जमकर बाजार में लोगों की जगह-जगह भीड़ देखी जा सकती है.

कार्यालयों में कर्मचारियों ने बनाई जनता से दूरी

राजकीय कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा जनता से दूरी बना रखी है. जहां तक बात करें बिजली घर कार्यालय में बिल भरने जा रही जनता खिड़की से ही अपना बिल जमा कर रही है. अंदर कार्यालय में कर्मचारियों के अलावा अन्य कोई आदमी प्रवेश नहीं कर रहा है, जिसके चेतावनी स्टिकर अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर लगा रखे हैं.

कस्बे में लोगों को पिलाया देसी काढ़ा

कामां कस्बे के जैन औषधालय के पास लोगों को काढ़ा पिलाया जा रहा है, जिससे कि कोरोना वायरस का लोगों पर कोई असर नहीं हो. क्षेत्र के लोगों का मानना है कि यह देसी नुकसा कोरोना वायरस से बचाव करेगा, जिसे जमकर क्षेत्र के लोग कोरोना वायरस बचाव के लिए काढ़ा पी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.