भरतपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी नथमल डिडेल ने बुधवार को भरतपुर के जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में आमजन को सुशासन देने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा.
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप और जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को भी जोड़कर लाभान्वित कराया जाएगा. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से जिले की स्थिति और समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अनुभव का लाभ जिले को पहुंचाते हुए भरतपुर को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.
इसके बाद जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न सेक्शनों का दौरा कर कार्मिकों से बकाया प्रकरणों और कार्य प्रणाली के संबंध में फीडबैक लिया. साथ ही सफाई व्यवस्था में सुधार करने और अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने के निर्देश दिए.
यह भी पढे़ं. भरतपुर: अवैध संबंधों की शंका होने पर ग्रामीणों ने किया युवक की पिटाई
नथमल डिडेल के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) नरेश कुमार मालव, उपखंडअधिकारी संजय गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर शर्मा, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक शौकत अली, उपखंडअधिकारी कुम्हेर उत्सव कौशल सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.
यह भी पढे़ं. भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च
गौरतलब है कि नथमल डिडेल का मंगलवार को भरतपुर जिला कलेक्टर के पद पर स्थानान्तरण हुआ था. नथमल डिडेल इससे पूर्व उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर समेत कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं. निवर्तमान जिला कलेक्टर डॅा. जोगाराम को जिला कलेक्टर जयपुर के पद पर लगाया गया है.