ETV Bharat / state

शिक्षा के क्षेत्र में भरतपुर को अग्रणी बनाने का करेंगे प्रयासः जिला कलेक्टर - भरतपुर जिला कलेक्टर

नथमल डिडेल ने बुधवार को भरतपुर के जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. जिला कलेक्टर डिडेल ने कहा कि भरतपुर को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न सेक्शनों का दौरा कर कार्यप्रणाली का फीडबैक भी लिया.

District Collector, Bharatpur news, नथमल डिडेल, भरतपुर न्यूज
नथमल डिडेल ने संभाला जिला कलेक्टर का पदभार
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:19 PM IST

भरतपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी नथमल डिडेल ने बुधवार को भरतपुर के जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में आमजन को सुशासन देने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा.

अशोक गहलोत जिला कलेक्टर से लेंगे प्रगति रिपोर्ट

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप और जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को भी जोड़कर लाभान्वित कराया जाएगा. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से जिले की स्थिति और समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अनुभव का लाभ जिले को पहुंचाते हुए भरतपुर को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.

इसके बाद जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न सेक्शनों का दौरा कर कार्मिकों से बकाया प्रकरणों और कार्य प्रणाली के संबंध में फीडबैक लिया. साथ ही सफाई व्यवस्था में सुधार करने और अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

यह भी पढे़ं. भरतपुर: अवैध संबंधों की शंका होने पर ग्रामीणों ने किया युवक की पिटाई

नथमल डिडेल के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) नरेश कुमार मालव, उपखंडअधिकारी संजय गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर शर्मा, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक शौकत अली, उपखंडअधिकारी कुम्हेर उत्सव कौशल सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.

यह भी पढे़ं. भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च

गौरतलब है कि नथमल डिडेल का मंगलवार को भरतपुर जिला कलेक्टर के पद पर स्थानान्तरण हुआ था. नथमल डिडेल इससे पूर्व उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर समेत कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं. निवर्तमान जिला कलेक्टर डॅा. जोगाराम को जिला कलेक्टर जयपुर के पद पर लगाया गया है.

भरतपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी नथमल डिडेल ने बुधवार को भरतपुर के जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में आमजन को सुशासन देने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा.

अशोक गहलोत जिला कलेक्टर से लेंगे प्रगति रिपोर्ट

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप और जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को भी जोड़कर लाभान्वित कराया जाएगा. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से जिले की स्थिति और समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अनुभव का लाभ जिले को पहुंचाते हुए भरतपुर को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.

इसके बाद जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न सेक्शनों का दौरा कर कार्मिकों से बकाया प्रकरणों और कार्य प्रणाली के संबंध में फीडबैक लिया. साथ ही सफाई व्यवस्था में सुधार करने और अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

यह भी पढे़ं. भरतपुर: अवैध संबंधों की शंका होने पर ग्रामीणों ने किया युवक की पिटाई

नथमल डिडेल के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) नरेश कुमार मालव, उपखंडअधिकारी संजय गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर शर्मा, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक शौकत अली, उपखंडअधिकारी कुम्हेर उत्सव कौशल सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.

यह भी पढे़ं. भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च

गौरतलब है कि नथमल डिडेल का मंगलवार को भरतपुर जिला कलेक्टर के पद पर स्थानान्तरण हुआ था. नथमल डिडेल इससे पूर्व उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर समेत कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं. निवर्तमान जिला कलेक्टर डॅा. जोगाराम को जिला कलेक्टर जयपुर के पद पर लगाया गया है.

Intro:भरतपुर.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी नथमल डिडेल ने बुधवार को भरतपुर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में आमजन को सुशासन देने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अनुभव का लाभ जिले को पहुंचाते हुए भरतपुर को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।Body:जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को भी जोडकर लाभान्वित कराया जायेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से जिले की स्थिति एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट के विभिन्न सेक्शनों का दौरा कर कार्मिकों से बकाया प्रकरणों व कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में फीडबैक लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार करने, अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
नथमल डिडेल के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नरेश कुमार मालव, उपखण्ड अधिकारी संजय गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर शर्मा, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक शौकत अली, उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर उत्सव कौशल सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।Conclusion:गौरतलब है कि नथमल डिडेल का मंगलवार को भरतपुर जिला कलक्टर के पद पर स्थानान्तरण हुआ था। नथमल डिडेल इससे पूर्व उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर समेत कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं। निवर्तमान जिला कलक्टर डाॅ. जोगाराम को जिला कलक्टर, जयपुर के पद पर लगाया गया है।

बाइट - नथमल डिडेल, कलक्टर भरतपुर


सादर
श्यामवीर सिंह
भरतपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.