ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में पालिकाध्यक्ष और ईओ ने किया इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण

नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका ईओ ने इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे. बता दें कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने ईओ और पार्षदों के साथ इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. साथ ही वहां बैठकर भोजन की गुणवत्ता भी देखी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भरतपुर समाचार, Bharatpur news
नगर पालिका अध्यक्ष ने किया इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 2:28 PM IST

डीग (भरतपुर). नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने शुक्रवार दोपहर को करीब आधा दर्जन पार्षदों के साथ अधिशाषी अधिकारी की मौजूदगी में नगर पालिका की ओर से नया बस स्टैंड पर संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण करते व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं निरीक्षण से पूर्व पालिकाध्यक्ष निरंजन टकसालिया, उपाध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने इंदिरा रसोई पर आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन करवाकर फोटो युक्त पर्ची हासिल कर आठ रुपए की रसीद कटाई. साथ ही भोजन की थाली लेकर चपाती, सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री खाकर भोजन की गुणवत्ता जांची.

वहीं निरीक्षण के दौरान जब जनप्रतिनिधियों ने खाना खा रहे अन्य लोगों से खाने की गुणवत्ता को लेकर पूछा तो उन्होंने ने बताया कि 8 रुपए में साहब इस जमाने में खाने को क्या मिलता है. लेकिन इंदिरा रसोई में उन्हें चार चपाती के साथ दो सब्जियां उपलब्ध हो रही है, जिनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े नहीं किए जा सकते. उन्होंने कहा कि भोजन बेहतर तरीके से उपलब्ध हो रहा है. बता दें कि महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति की ओर से संचालित इस रसोई घर में खाना खाने के बाद भोजन की क्वालिटी और साफ-सफाई बेहतर पाए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने रसोई संचालक की तारीफ की.

पढ़ें: SDM ट्रैप मामला: गिरफ्तार 'पिंकी' के रुतबे के आगे बकाएदारों की फेहरिस्त हुई लंबी, बिजली विभाग भी लपेटे में

उन्होंने कहा कि 20 अगस्त से शुरू हुई इस रसोई में तब से लेकर अब तक यहां 79 हजार 480 लोग भोजन कर चुके हैं. इस दौरान अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि रसोई में आठ रुपए में थाली आमजन के लिए उपलब्ध है, चाहे अमीर हो या गरीब, कोई भी जरूरतमंद रसीद कटा भोजन की थाली प्राप्त कर सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी डाइट के अनुरूप दूसरी थाली लेना चाहे तो वह दोबारा भी रसीद कटा कर ले सकता है.

वहीं निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने संचालक को रसोई परिसर में सुझाव पेटिका लगाने के साथ ही बेहतर साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया. इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता आशीष मौर्य, पार्षद जगदीश यादव, मुकेश सिंह, योगेश कोली, राजू प्रधान, विजेन्द्र जायसवाल, धर्मवीर शर्मा, कार्यालकर्मी नीटू पाराशर मौजूद रहे.

डीग (भरतपुर). नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने शुक्रवार दोपहर को करीब आधा दर्जन पार्षदों के साथ अधिशाषी अधिकारी की मौजूदगी में नगर पालिका की ओर से नया बस स्टैंड पर संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण करते व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं निरीक्षण से पूर्व पालिकाध्यक्ष निरंजन टकसालिया, उपाध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने इंदिरा रसोई पर आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन करवाकर फोटो युक्त पर्ची हासिल कर आठ रुपए की रसीद कटाई. साथ ही भोजन की थाली लेकर चपाती, सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री खाकर भोजन की गुणवत्ता जांची.

वहीं निरीक्षण के दौरान जब जनप्रतिनिधियों ने खाना खा रहे अन्य लोगों से खाने की गुणवत्ता को लेकर पूछा तो उन्होंने ने बताया कि 8 रुपए में साहब इस जमाने में खाने को क्या मिलता है. लेकिन इंदिरा रसोई में उन्हें चार चपाती के साथ दो सब्जियां उपलब्ध हो रही है, जिनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े नहीं किए जा सकते. उन्होंने कहा कि भोजन बेहतर तरीके से उपलब्ध हो रहा है. बता दें कि महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति की ओर से संचालित इस रसोई घर में खाना खाने के बाद भोजन की क्वालिटी और साफ-सफाई बेहतर पाए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने रसोई संचालक की तारीफ की.

पढ़ें: SDM ट्रैप मामला: गिरफ्तार 'पिंकी' के रुतबे के आगे बकाएदारों की फेहरिस्त हुई लंबी, बिजली विभाग भी लपेटे में

उन्होंने कहा कि 20 अगस्त से शुरू हुई इस रसोई में तब से लेकर अब तक यहां 79 हजार 480 लोग भोजन कर चुके हैं. इस दौरान अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि रसोई में आठ रुपए में थाली आमजन के लिए उपलब्ध है, चाहे अमीर हो या गरीब, कोई भी जरूरतमंद रसीद कटा भोजन की थाली प्राप्त कर सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी डाइट के अनुरूप दूसरी थाली लेना चाहे तो वह दोबारा भी रसीद कटा कर ले सकता है.

वहीं निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने संचालक को रसोई परिसर में सुझाव पेटिका लगाने के साथ ही बेहतर साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया. इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता आशीष मौर्य, पार्षद जगदीश यादव, मुकेश सिंह, योगेश कोली, राजू प्रधान, विजेन्द्र जायसवाल, धर्मवीर शर्मा, कार्यालकर्मी नीटू पाराशर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.