सांसद रंजीता कोली ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर SP कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन - राजस्थान न्यूज
भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े वारदातें हो रही है और सरकार सोई हुई है.
भरतपुर. अपने ऊपर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि प्रदेश में ना तो जनता सुरक्षित है और ना ही जनप्रतिनिधि. अपराधियों के मन में पुलिस और प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है.
सांसद रंजीता कोली गुरुवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और यहां पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन (MP Ranjeeta Koli protest) किया. सांसद कोली ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में ना तो जनता सुरक्षित है और ना ही जनप्रतिनिधि. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े आपराधिक घटनाएं हो रही है. इससे साफ पता चलता है कि अपराधियों के मन में पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सोई हुई है और अब उसे जागने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें. सांसद पर हमला करने वाले आरोपियों का 12 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, लोकसभा अध्यक्ष से मिली सांसद रंजीता कोली
बता दें कि 27 मई की रात को सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला (attack on Bharatpur MP Ranjeeta Koli) कर दिया था, जिनको 14 दिन बाद भी पकड़ा नहीं जा सका है. वहीं 28 मई को दिनदहाड़े डॉक्टर दंपति की हत्या कर दी गई और 2 दिन पहले 8 जून को बयाना नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद कुमार बट्टा पर भी हमला हो गया.