ETV Bharat / state

जयराम रमेश का आरोप- PM मोदी ने ERCP को नजरअंदाज किया, राजस्थान के साथ भेदभाव किया - ETV Bharat Rajasthan News

कांग्रेस के महासचिव और सांसद जयराम रमेश बुधवार को भरतपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने मोदी सरकार पर ईआरसीपी और अग्निवीर स्कीम को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ERCP को लेकर केंद्र ने राजस्थान के साथ भेदभाव किया है.

MP Jairam Ramesh
सांसद जयराम रमेश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 9:41 PM IST

जयराम रमेश का आरोप

भरतपुर. कांग्रेस के महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. भरतपुर दौरे पर आए जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ने भेदभाव करते हुए सहयोग नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को नजरअंदाज किया, अग्निवीर योजना शुरू कर सेना का राजनीतिकरण कर दिया. केंद्र में कांग्रेस सरकार आते ही अग्निवीर योजना को बंद कर युवाओं के लिए रोजगार के फिर से रास्ते खोलेंगे और ईआरसीपी को भी लागू करेंगे.

ERCP पर पीएम मोदी को घेरा : उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को हरा भरा बनाने के लिए और पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए ईआरसीपी योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14000 करोड़ रुपए दिए, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत के पत्र लिखने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया. जल संसाधन मंत्री राजस्थान से हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भी इस योजना का समर्थन नहीं किया. आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ने भेदभाव किया. उन्होंने कहा कि हम वचनबद्ध हैं और ईआरसीपी को लागू करके रहेंगे, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने राजस्थान कैनाल परियोजना शुरू की और उसे इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया था.

पढ़ें. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले- पांचों राज्यों में हारेगी भाजपा, बनेगी हमारी सरकार, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप

कॉन्ट्रैक्ट लेबर से सेना नहीं बना सकते: सांसद जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के युवक बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने वो रास्ता भी बंद कर दिया. केंद्र की भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना शुरू कर सेना का राजनीतिकरण कर दिया है. कॉन्ट्रैक्ट लेबर के माध्यम से सेना नहीं बना सकते. इस योजना का सेना के सभी अफसर और कांग्रेस ने विरोध किया था, बावजूद इसके इस योजना को लागू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में दो विचारधारा के बीच मुकाबला है. भाजपा मुद्दाहीन है. उनके पास सिर्फ एक ही मुद्दा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा. क्या प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे या सरकार चलाएंगे?.

जयराम रमेश का आरोप

भरतपुर. कांग्रेस के महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. भरतपुर दौरे पर आए जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ने भेदभाव करते हुए सहयोग नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को नजरअंदाज किया, अग्निवीर योजना शुरू कर सेना का राजनीतिकरण कर दिया. केंद्र में कांग्रेस सरकार आते ही अग्निवीर योजना को बंद कर युवाओं के लिए रोजगार के फिर से रास्ते खोलेंगे और ईआरसीपी को भी लागू करेंगे.

ERCP पर पीएम मोदी को घेरा : उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को हरा भरा बनाने के लिए और पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए ईआरसीपी योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14000 करोड़ रुपए दिए, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत के पत्र लिखने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया. जल संसाधन मंत्री राजस्थान से हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भी इस योजना का समर्थन नहीं किया. आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ने भेदभाव किया. उन्होंने कहा कि हम वचनबद्ध हैं और ईआरसीपी को लागू करके रहेंगे, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने राजस्थान कैनाल परियोजना शुरू की और उसे इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया था.

पढ़ें. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले- पांचों राज्यों में हारेगी भाजपा, बनेगी हमारी सरकार, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप

कॉन्ट्रैक्ट लेबर से सेना नहीं बना सकते: सांसद जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के युवक बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने वो रास्ता भी बंद कर दिया. केंद्र की भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना शुरू कर सेना का राजनीतिकरण कर दिया है. कॉन्ट्रैक्ट लेबर के माध्यम से सेना नहीं बना सकते. इस योजना का सेना के सभी अफसर और कांग्रेस ने विरोध किया था, बावजूद इसके इस योजना को लागू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में दो विचारधारा के बीच मुकाबला है. भाजपा मुद्दाहीन है. उनके पास सिर्फ एक ही मुद्दा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा. क्या प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे या सरकार चलाएंगे?.

Last Updated : Nov 15, 2023, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.