भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में शुक्रवार तड़के कुछ बदमाशों ने घर के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया और उसके कानों से सोने के कुंडल और मोबाइल छीन कर फरार हो गए. जाते-जाते बुजुर्ग महिला और उसके नाती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल बालक को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बयाना कस्बा के भरतपुर रोड पर जीएसएस के सामने विशंभर धाकड़ का मकान है. गुरुवार रात को विशंभर की 80 वर्षीय मां शारदा देवी अपने नाती 12 वर्षीय रोहित के साथ घर के बाहर टीन शेड में सो रही थी. शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और बुजुर्ग महिला व उसके नाती के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने बुजुर्ग महिला शारदा देवी के कानों से सोने के कुंडल खींच लिए. विरोध किया तो बदमाशों ने डंडे व धारदार हथियार से महिला और उसके नाती पर हमला कर दिया. इससे दादी और नाती दोनों घायल हो गए.
दादी नाती का शोर सुनकर परिजन घर से बाहर आए तो दोनों उन्हें घायल अवस्था में मिले. उसी वक्त घर के बाहर से हाईवे का गश्ती दल निकल रहा था, जिसे घटना की जानकारी दी और उसके बाद थाना पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें- कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने 8 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका
परिजनों ने घायल दादी नाती को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां दादी शारदा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, तो वहीं गंभीर रूप से घायल रोहित को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में की लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा.