भरतपुर. जयपुर से उपचार करा कर अपने घर पहुंचे गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से कुशलक्षेम पूछने मंगलवार को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा समेत कांग्रेस के पांच दिग्गज नेता उनके आवास पर पहुंचे. काफी देर तक सभी नेताओं ने कर्नल बैंसला से विभिन्न विषयों पर चर्चा की. कांग्रेस के मंत्री और नेताओं की कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला से मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है.
इस बीच कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार के राज में गुर्जर समाज को 5 फीसदी आरक्षण तो मिल गया (Vijay Bainsla on Gurjar Reservation). लेकिन सरकार ने अभी तक बैकलॉग देने और समाज के युवाओं को रीट के 372 पदों पर नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा, कांग्रेस नेता राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र राठौड़ और नौरत गुर्जर आवास पर पहुंचे.
यहां उन्होंने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से कुशलक्षेम पूछी और विभिन्न मुद्दों पर देर तक चर्चा की. एक सवाल के जवाब में विजय बैंसला ने कहा कि यह सच है कि कांग्रेस के राज में गुर्जर समाज को 5 फीसदी एमबीसी कोटा मिल गया है. लेकिन सरकार ने अभी तक एमबीसी और ओबीसी समाज को बैकलॉग देने का वादा पूरा नहीं किया है. सरकार को इस और ध्यान देने की जरूरत है.
सेंट्रल लिस्ट के हिसाब से ओबीसी का भी बैकलॉग बनता है. विजय बैंसला ने बताया कि आंदोलन के समय बैकलॉग से संबंधित सभी कागजात मुख्य सचिव निरंजन आर्य को दे दिए थे. बावजूद इसके राजस्थान में बैकलॉग लागू नहीं हुआ. साथ ही विजय बैंसला ने कहा कि आंदोलन के दौरान मंत्री अशोक चांदना ने एक कागज पर हस्ताक्षर कर समाज के युवाओं को रीट की 372 नौकरियां देने का भी वादा किया, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ. गौरतलब है कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का बीते दिनों लंबे समय तक जयपुर में उपचार चला था. अब वो स्वस्थ होकर दो सप्ताह पूर्व अपने घर लौट आए हैं.