ETV Bharat / state

फसल खराबे का जायजा लेने खेतों में पहुंचे राज्यमंत्री गर्ग, बोले- गिरदावरी के बाद मिलेगा मुआवजा - etv bharat rajasthan news

Subhash Garg Visits Agricultural Land, बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग भरतपुर के गांवों में पहुंचे. वादा किया कि गिरदावरी करा मुआवजा दिया जाएगा.

Subhash Garg Visits Agricultural Land
Subhash Garg Visits Agricultural Land
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:44 PM IST

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने गांव वालों को दिलाया विश्वास, बोले- गिरदावरी के बाद मिलेगा मुआवजा

भरतपुर. जिले में मंगलवार को हुई बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की सरसों और गेंहू की फसल में नुकसान हुआ है. बुधवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर खेतों में फसल खराबे का जायजा लिया. इस दौरान राज्यमंत्री गर्ग ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरसों और गेंहू की फसल में जितना भी खराबा हुआ है उसकी गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलाया जाएगा.

इन गांवों में पहुंचे गर्ग
राज्यमंत्री गर्ग ने बुधवार को जिले के धौरमुई , नगला बिलौठी ,जाटोली रथभान , सैंथरा, हथैनी, नौगाया, पीपला, नगला परशुराम , उंदरा आदि गांव का दौरा किया. इन गांवों में फसल खराबे वाले किसानों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार से आपदा प्रबंधन योजना के तहत नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.

Subhash Garg Visits Agricultural Land
प्रशासनिक अधिकारियों संग किया दौरा

प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
राज्यमंत्री गर्ग ने जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों में हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाएं. जिससे किसानों को जल्द मुआवजा दिलवाया जा सके. इस दौरान राज्यमंत्री के साथ जिला कलेक्टर आलोक रंजन, उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार, विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश चंद्र महावर आदि मौजूद थे.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने गो रक्षकों के लिए नहीं कहे अपशब्द, भरतपुर की घटना के आरोपी होंगे गिरफ्तार : मंत्री सुभाष गर्ग

खरीफ के मुआवजे का अब तक इंतजार
मंगलवार को हुई ओलावृष्टि और बरसात से जिले के किसानों की सरसों और गेंहू की फसल में नुकसान देखने को मिल रहा है. राज्यमंत्री ने इसकी गिरदावरी के बाद मुआवजे का आश्वासन भी दिया है लेकिन अभी तक खरीफ फसल के खराबे का मुआवजा जिले के किसानों को नहीं मिल पाया है. इस पर राज्यमंत्री गर्ग ने बताया कि पिछली खरीफ फसल खराबे के हुए नुकसान के मुआवजे की स्वीकृति जारी हो गई है, एक सप्ताह में मुआवजा राशि किसानों के खाते में पहुंच जाएगी.

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने गांव वालों को दिलाया विश्वास, बोले- गिरदावरी के बाद मिलेगा मुआवजा

भरतपुर. जिले में मंगलवार को हुई बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की सरसों और गेंहू की फसल में नुकसान हुआ है. बुधवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर खेतों में फसल खराबे का जायजा लिया. इस दौरान राज्यमंत्री गर्ग ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरसों और गेंहू की फसल में जितना भी खराबा हुआ है उसकी गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलाया जाएगा.

इन गांवों में पहुंचे गर्ग
राज्यमंत्री गर्ग ने बुधवार को जिले के धौरमुई , नगला बिलौठी ,जाटोली रथभान , सैंथरा, हथैनी, नौगाया, पीपला, नगला परशुराम , उंदरा आदि गांव का दौरा किया. इन गांवों में फसल खराबे वाले किसानों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार से आपदा प्रबंधन योजना के तहत नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.

Subhash Garg Visits Agricultural Land
प्रशासनिक अधिकारियों संग किया दौरा

प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
राज्यमंत्री गर्ग ने जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों में हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाएं. जिससे किसानों को जल्द मुआवजा दिलवाया जा सके. इस दौरान राज्यमंत्री के साथ जिला कलेक्टर आलोक रंजन, उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार, विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश चंद्र महावर आदि मौजूद थे.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने गो रक्षकों के लिए नहीं कहे अपशब्द, भरतपुर की घटना के आरोपी होंगे गिरफ्तार : मंत्री सुभाष गर्ग

खरीफ के मुआवजे का अब तक इंतजार
मंगलवार को हुई ओलावृष्टि और बरसात से जिले के किसानों की सरसों और गेंहू की फसल में नुकसान देखने को मिल रहा है. राज्यमंत्री ने इसकी गिरदावरी के बाद मुआवजे का आश्वासन भी दिया है लेकिन अभी तक खरीफ फसल के खराबे का मुआवजा जिले के किसानों को नहीं मिल पाया है. इस पर राज्यमंत्री गर्ग ने बताया कि पिछली खरीफ फसल खराबे के हुए नुकसान के मुआवजे की स्वीकृति जारी हो गई है, एक सप्ताह में मुआवजा राशि किसानों के खाते में पहुंच जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.