भरतपुर. जिले में मंगलवार को हुई बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की सरसों और गेंहू की फसल में नुकसान हुआ है. बुधवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर खेतों में फसल खराबे का जायजा लिया. इस दौरान राज्यमंत्री गर्ग ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरसों और गेंहू की फसल में जितना भी खराबा हुआ है उसकी गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलाया जाएगा.
इन गांवों में पहुंचे गर्ग
राज्यमंत्री गर्ग ने बुधवार को जिले के धौरमुई , नगला बिलौठी ,जाटोली रथभान , सैंथरा, हथैनी, नौगाया, पीपला, नगला परशुराम , उंदरा आदि गांव का दौरा किया. इन गांवों में फसल खराबे वाले किसानों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार से आपदा प्रबंधन योजना के तहत नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.
प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
राज्यमंत्री गर्ग ने जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों में हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाएं. जिससे किसानों को जल्द मुआवजा दिलवाया जा सके. इस दौरान राज्यमंत्री के साथ जिला कलेक्टर आलोक रंजन, उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार, विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश चंद्र महावर आदि मौजूद थे.
खरीफ के मुआवजे का अब तक इंतजार
मंगलवार को हुई ओलावृष्टि और बरसात से जिले के किसानों की सरसों और गेंहू की फसल में नुकसान देखने को मिल रहा है. राज्यमंत्री ने इसकी गिरदावरी के बाद मुआवजे का आश्वासन भी दिया है लेकिन अभी तक खरीफ फसल के खराबे का मुआवजा जिले के किसानों को नहीं मिल पाया है. इस पर राज्यमंत्री गर्ग ने बताया कि पिछली खरीफ फसल खराबे के हुए नुकसान के मुआवजे की स्वीकृति जारी हो गई है, एक सप्ताह में मुआवजा राशि किसानों के खाते में पहुंच जाएगी.